Sidhi news:प्रधानमंत्री आवास योजना, ग्रामीण में 31 मार्च तक जोड़ा जाएगा नाम
Sidhi news:प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण (ग्रामीण) में पक्का आवास उपलब्ध कराने के लिए सर्वे की कार्यवाही सीधी जिले में भी जल्द शुरू हो रही है। इस संबंध में ग्रामीण विकास मंत्रालय भारत सरकार ने आवास प्लस की सूची को अपडेट करने के लिए आवास प्लस सर्वे प्रारंभ किया है। प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण का सर्वे जिले में ग्राम पंचायत में नियुक्त किए गए सचिव/रोजगार सहायक के माध्यम से शुरू हो रहा है। सर्वे कार्य आवास प्लस एप्प 2024-25 से शुरू हो रहा है। इसमें हितग्राही स्वयं के मोबाईल से भी आवेदन कर सकते हैं। प्रदेश के कई जिलों में प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के दूसरे चरण के लिए सर्वे प्रारंभ हो गया है। इसके लिए ग्रामीण विकास मंत्रालय एनआईसी द्वारा आवास प्लस 2.0 नाम से मोबाईल एप्प डेवलप किया गया है। सर्वे के लिए ग्राम पंचायत स्तर के कर्मचारियों को प्रशिक्षण दिया जाएगा। सर्वे का कार्य 31 मार्च 2025 तक पूर्ण कर लिया जाएगा। प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण अंतर्गत केंद्रीय मंत्रिमंडल द्वारा योजना को आगामी 5 वर्ष के लिए मंजूरी प्रदान की गई है।
Sidhi news:उक्त संबंध में सर्वे प्रारंभ किया जा रहा है वहीं प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण में स्थाई प्रतीक्षा सूची में पात्र। परिवारों के नाम जोडने की कार्यवाही की जानी है। आवास प्लस 2024 सर्वे हेतु आवश्यक कार्यवाहियों में योजना का पर्याप्त प्रचार-प्रसार, ग्राम पंचायत के सर्वेयर का नाम एवं उनका मोबाईल नंबर समस्त ग्राम पंचायतों को सरकारी भवनों में लेख कराने, जहां आवश्यक हो बैनर होर्डिंग लगाने के साथ ही नियुक्त सर्वेयर ग्राम पंचायत के समस्त पात्र परिवारों के नाम सर्वे में जोडनें इस हेतु क्लस्टर स्तर पर नोडल अधिकारी नियुक्त किए जाएंगे। बताया गया है कि
Sidhi news:आवास प्लस सर्वे के कार्य में प्रथम नामांकित सर्वेयर जो घर-घर जाकर हितग्राही की व्यक्तिगत जानकारी लेकर मोबाईल ऐप के माध्यम से नाम जोड़ेंगे तथा द्वितीय माध्यम में हितग्राही स्वयं के मोबाईल से अपने आधार नंबर को दर्ज करते हुए फेस आथेंटिकेशन के माध्यम से अपना नाम जोड़ सकेगा। आवास प्लस सर्वे 2024 में नाम जोड़े जाने के संबंध में राज्य शासन से प्राप्त निर्देश जिले के सभी मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत को कार्यालयीन पत्रों के माध्यम से प्रेषित किए गए हैं।
Sidhi news:आवास प्लस सर्वे को लेकर ग्रामीण क्षेत्रों के ऐसे हितग्राहियों में काफी उत्साह देखा जा रहा है जिनको अभी तक योजना का लाभ नहीं मिला है। समीपी करगिल पंचायत के कुछ रहवासियों का कहना था कि उनके यहां आवास योजना का इंतजार काफी पात्र हितग्राहियों को अब उम्मीदें हुई हैं कि आवास योजना का लाभ मिलेगा।
इनका कहना है
Sidhi news:आवास प्लस योजना के सर्वे के लिए एप्प कल ही लांच हुआ है। सीधी जिले में जल्द ही आवास योजना के लिए सर्वे का कार्य सर्वेयर के माध्यम से प्रारंभ किया जाएगा। साथ ही इस योजना में सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि इसमें हितग्राही स्वयं के मोबाईल से भी आवेदन कर सकते हैं। सर्वे का कार्य 31 मार्च 2025 तक किया जाएगा। सर्वे के माध्यम से सभी पात्र हितग्राहियों के नाम जोडने की प्राथमिकता रहेगी। जिससे कोई भी पात्र हितग्राही योजना के लाभ से वंचित न रहे।
अंशुमान राज, सीईओ जिला पंचायत सीधी।