Sidhi news: दूध डेयरी दुकानों के खाद्य पदार्थों का लिया गया सेंपल

October 22, 2024, 8:02 AM
2 Mins Read
7 Views
20241022 080455 News E 7 Live

Sidhi news: सीधी शहर के लालता चौक स्थित गोपाल डेयरी एवं सब्जी मंडी स्थित हारून खोबा वाले की दुकान में खाद्य औषधि विभाग द्वारा छापा मार कार्यवाही की गई है। यह कार्यवाही खाद्य औषधि विभाग के निरीक्षक दिनेश लोधी द्वारा की गई है।

संवाददाता अविनय शुक्ला (7723041705) 

Sidhi news: उल्लेखनीय हैं कि त्यौहारों के दौरान दुकानदारों द्वारा मिलावटी मिठाइयों एवं अन्य खाद्य सामग्रियों की बिक्री को लेकर गत दिनों मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव द्वारा प्रशासनिक अधिकारियों को जांच करने के निर्देश दिए थे। उक्त निर्देश के पालनार्थ अपर जिला दण्डाधिकारी द्वारा मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को निर्देशित किया गया था कि जांच दल गठित कर जिला अंतर्गत समस्त दुकानों एवं प्रतिष्ठानों का औचक निरीक्षण कर उपलब्ध समस्त खाद्य सामग्रियों की सैम्पलिंग की जावे एवं जांच पश्चात दोषी पाये जाने वाले संचालकों पर आवश्यक कार्यवाही करते हुये प्रतिवेदन कार्यालय कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। खास बात यह है नगर में खाद्य औषधि विभाग द्वाराकी गई कार्यवाही की भनक लगते ही इस करोबार से जुड़े कारोबारियोंमें हड़कंप मच गया है।

बड़ी मछलियों पर नहीं पड़ रही नजर

Sidhi news: सोमवार को खाद्य औषधि विभाग के निरीक्षक दिनेश लोधी द्वारा दो डेयरी दुकानों पर छापा मारकर कार्यवाही की गई है, इसका असर यह रहा कि शहर में मिलावट खोरों की सांसे फूलने लगी है, लेकिन इस कार्यवाही पर सवाल यह उठ रहा हैं कि लालता चौक में निरीक्षण करने पहुंचें निरीक्षक ने सिर्फएक दुकान का सेंपल लिया है जबकि यहां करीब आधा दर्जन डेयरी संचालित हैं। इसी तरह होटलों में भी दीपावाली की तैयारी को लेकर नकली मावा सहित अन्य खाद्य पदार्थों का भंडारण शुरू कर दिया गया है, वहां यह जांच टीम अभी तक नहीं पहुंच सकी है।

भोपाल जांच के लिए जाएगा सेंपल

sidhi news: बताया गया है कि खाद्य औषधि विभाग के निरीक्षक दिनेश लोधी द्वारा शहर के दो डेयरी दुकानों में छापामार कार्रवाई की गई है जिसमें लालता चौक स्थित गोपाल डेयरी से गाय का दूधए पनीर एवं सफल मटर का सेंपल लिया गया है। इसी तरह हारून खोबा वाले की दुकान में कार्यवाही करते हुए क्रीम, पनीर एवं दूध के सेंपल लिए गए हैं। इनकी जांच के लिए भोपाल भेजा जाएगा। टेस्टिंग रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्यवाही तय होंगी।

Exit mobile version