Sidhi news:शासकीय कन्या महाविद्यालय सीधी वनस्पति विभाग में किया पौधरोपण 

July 29, 2025, 7:12 PM
One Min Read
13 Views
FB IMG 1753796387071 News E 7 Live

Sidhi news:शासकीय कन्या महाविद्यालय सीधी के वनस्पति विभाग में प्रायोगिक परीक्षा के उपरान्त मुख्य अतिथि एवं बाह्य प्रायोगिक परीक्षक डॉ. आई.पी. प्रजापति प्राचार्य (शास. महाविद्यालय मड़वास) प्रो. ओ. पी. नामदेव प्राचार्य कन्या कॉलेज सीधी एवं बी एस सी चतुर्थ वर्ष की छात्राओं के द्वारा नए भवन में पौधरोपण किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि ने कहा कि सभी छात्राओं को एक – एक पौधा लगाना चाहिए जिससे जैवविविधता की सन्तुलन बनी रहे। 

Sidhi news:इस दौरान वनस्पति विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. अनिलेश वर्मा, सह. प्राध्यापक डॉ. रावेंद्र यादव, राजकुमार बैंस, ध्रुवराज वर्मा एवं समस्त छात्राएं उपस्थित रहे।

Exit mobile version