Sidhi news:रॉयल पब्लिक हायर सेकेंडरी विद्यालय चुरहट में प्रत्येक वर्ष की तरह इस वर्ष भी शानदार आयोजन उसके भव्य परिसर में सरस्वती मा की प्रतिमा के समक्ष आयोजित हुआ। जिसमें कक्षा नर्सरी से लेकर – कक्षा बारहवीं तक के विद्यार्थी शामिल हुए। चारों ■ ओर छाई सुगन्धित खुशबू से पूरा वातावरण सराबोर था कहीं फल-फूल रखे हुए थे तो कहीं पंचामृत था। कहीं अगरबत्तियों और धूप बत्ती की – अद्भुत छठा छाई हुयी थी। समस्त रॉयल विद्यालय परिवार माँ सरस्वती की आराधना में शामिल होने के लिए अत्यधिक उत्साहित था। इस अवसर पर मां सरस्वती की आराधना की शुरुआत मां सरस्वती को पुष्पांजली अर्पित करते हुए हुआ। जिसके पश्चात विद्यार्थियों ने सरस्वती वंदना प्रस्तुत की एवं स्कूल के सभी विद्यार्थियों ने मां के चरणों में श्रीफल एवं पुष्प अर्पित किया। इस अवसर पर पंडित जी के द्वारा माँ सरस्वती की पूजा करवाई गई। कार्यक्रम का समापन हवन एवं सरस्वती माँ की आरती के साथ हुआ। जिसके पश्चात भोग लगाया गया। आरती के साथ इस विशेष दिन पर कक्षा दसवीं/ बारहवीं के विद्यार्थियों के लिए प्रार्थना की गयी और भविष्य में हर कदम पर सफल होने की मनोकामना मांगी गयी। इस शुभ अवसर पर स्कूल के संचालक राजेश गुप्ता ने विद्यार्थियों को सम्बोधित करते हुए व्यावहारिक रूप से सफल व्यक्ति बनने की कामना की और उन्होंने विद्यार्थियों को एक अच्छा व अनुशासित व्यक्ति बनने के लिए प्रेरित किया और अपने अभिभावकों व अध्यापकों का नाम सम्मान से ऊंचा करने के लिए प्रेरित किया।
Sidhi news:कार्यक्रम के अंत में सभी विद्यार्थियों को प्रसाद और चरणामृत दिया गया और जीवन के प्रत्येक पड़ाव में उनके सफल होने की कामना की गयी। इस महत्वपूर्ण दिन पर रॉयल पब्लिक हायर सेकेण्डरी स्कूल के एडमिनिस्ट्रेटर यादवेंद्र सोनी ने सभी विद्यार्थियों को जीवन में सकारात्मक सोच अपनाने को कहा और सरल व जीवंत जीवन जीने की सीख दी। उन्होंने विद्यार्थियों को मेहनत की महत्ता से अवगत कराया और कहा कि जीवन में ऐसे काम करो कि तुम्हारे व्यवहार से तुम हमेशा जाने जाओ। वहीं स्कूल के प्राचार्य राकेश तिवारी ने भी बच्चों को शुभ आशीष देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की इस अवसर पर विद्यालय के संचालक राजेश गुप्ता, प्राचार्य राकेश तिवारी, उप प्राचार्य राजेंद्र प्रसाद पटेल, वरिष्ठ शिक्षक वीके पाण्डेय, मनीष सेन, पुष्पेंद्र द्विवेदी, विनय नामदेव, राहुल मिश्रा, तौसीफ, नीलम तिवारी, दीपक सिंह एवं विद्यालय के सभी शिक्षक-शिक्षिकाओं ने बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना की।