---Advertisement---

Sidhi news:सरपंच कप सीजन 02 क्रिकेट का जिला पंचायत सदस्य एवं व्यापारी एकता संघ के अध्यक्ष ने किया शुभारंभ

Abhinay Shukla

By Abhinay Shukla

Published on:

---Advertisement---

संवाददाता रजनीश मौर्या 

Sidhi news:सीधी जिले के कुसमी मुख्यालय में सरपंच कप सीजन 02 का शुभारंभ 5 फरवरी को किया गया है।शुभारंभ के दौरान जिला पंचायत सदस्य हीराबाई सिहं एवं व्यापारी एकता संघ के अध्यक्ष बद्री गुप्ता के विशिष्ट अतिथि पर एवं सरपंच भगवार अनिल चेतना सिहं की अध्यक्षता और उपसरपंच विमल जायसवाल की मौजूदगी मे शुभारंभ किया गया जहां दोनो टीम के खिलाडियो से परिचय करते हुये टास कराया और जनगण मन राष्टीय गीत गाकर शुरूआत किया गया।बतादे कि यह क्रिकेट टूर्नामेंट5 फरवरी से 20 फरवरी तक चलेगा जो शासकीय खेल मैदान कुसमी में होना सुनिश्चित हुआ है। 

मिली जानकारी मुताबिक

Sidhi news:इस सरपंच कप क्रिकेट टूर्नामेंट में 32 ग्राम पंचायत की टीम भाग लेगी है जिसमें एक दिन में तीन मैच खेले जाएंगे लीग मैच आठ ओवर के रहेंगे और प्री –क्वार्टर फाइनल मैच 10 ओवर का रहेगा। यदि आप क्रिकेट प्रेमी है तो यह आंखो देख नजारा कुसमी मे देखने को मिलेगा,पूर्व बर्षो मे यह सरपंच कप खेला गया था जिसमे भारी संख्या मे लोगो कि भीड देखने को मिली थी और अब पुनःसीजन 02चलेगा ,वताया जा रहा है कि कि पूर्व मे बच्चो का मनोबल बढाने के लिये क्षेत्रीय नेताओ अधिकारियो एवं व्यापारियो ने अच्छा खासा सपोर्ट किया था रायपुर की कंपनिया भी सहयोग देने मे हिस्सा ली थी।

Follow On WhatsApp
Follow On Telegram
---Advertisement---

Leave a Comment