Sidhi news:सफाई कर्मियों का सरपंच ने किया सम्मान

September 29, 2024, 12:47 PM
One Min Read
8 Views
20240929 124358 News E 7 Live

Sidhi news : स्वच्छता ही सेवा अभियान से जुड़े सफाई कर्मियो को सरपंच ने किया गया सम्मानित।

अमित श्रीवास्तव

Sidhi news : सीधी जिले के कुसमी जनपद पंचायत के ग्राम पंचायत भगवार अंतर्गत स्वच्छता ही सेवा अभियान 2024 के अंतर्गत स्वभाव स्वच्छता, संस्कार स्वच्छता से जुडे सफाई मित्र सुरक्षा शिविर का आयोजन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कुसमी में किया गया था।

जहां सफाई मित्रो का स्वास्थ्य परीक्षण कराया गया।एवं सरपंच भगवार चेतना अनिल सिंह के द्वारा सभी सफाई कर्मियो का सम्मान किया गया साथ ही आयुस्मान कार्ड का वितरण भी सरपंच ने घर पहुचकर किया एवं जिनका नही बना है व उनसे बनवाने का आग्रह भी किया।

ऐसे मौके पर भगवार डा.दीपक सिहं उपयंत्री अमर सिहं सचिव रामभद्र शुक्ला रोजगार सहायक रामचरण साकेत सहित समस्त सामुदायिक स्वास्थ केन्द्र के सभी स्वास्थ्य कर्मचारी उपस्थित थे।

Exit mobile version