Sidhi news: न जांच की चिंता, न कार्रवाई का डर !, उपयंत्री की भूमिका संदिग्ध
संवाददाता अविनय शुक्ला (7723041705)
Sidhi news: सीधी जिले के जनपद पंचायत मझौली अंतर्गत ग्राम पंचायत चमराडोल में सुदूर सड़क में नवनिर्मित पुलिया निर्माण कराया जा रहा है जहां ग्राम पंचायत के जिम्मेदारों के द्वारा भारी लापरवाही बरती जा रही है। बता दे कि स्वयं को आर्थिक लाभ पहुंचाने ग्राम पंचायत सरपंच, सचिव और रोजगार सहायक सोलिंग, पत्थर डालकर गुणवत्ताहीन कार्य को अंजाम दिया जा रहा है। जिसकी बानगी निर्माण स्थल में पडे निर्माण सामग्री, सोलिंग आपनी दस्ता बंया कर रहे है। वही निर्माण कार्य के
Sidhi news: मसाले में सीमेंट, रेत, गिट्टी, की सही मात्रा में उपयोग नहीं किया गया जिसकी वजह पुलिया टेढ़ी मेढी बनाई गई है निर्माण कार्य पूरा होने से पहले ही साइड वॉल की गिट्टी निकलने लगी है सुंदूर सड़क की ना लंबाई पता है ना चौड़ाई मनमौजी तरीके से सरपंच द्वारा सड़क में रखड़ डालकर पल्ला झाड़ लिया गया है वही व सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार सुदूर सड़क का पेमेंट भी हो चुका है वहीं उपयंत्री द्वारा लेआउट दे दिया गया इसके बाद दोबारा कार्य का निरीक्षण करने के लिए उनके पास समय नहीं मिला कमीशन का परसेंटेज से मतलब है जिसके कारण उपन्यत्री द्वारा चल रहेनिर्माण कार्य का निरीक्षण तक नहीं किया गया अगर एक बार भी वह पुलिया पर नजर डालते तो पुलिया जिस प्रकार से बनाई गई है वह सीधी और सही तरीके से बनती लेकिन उपन्यत्री की लापरवाही के कारण गुणवत्ता विहीन कार्य टेढ़ी-मेढ़ी पुलिया का निर्माण नहीं होता।
वहीं जिन्हें भ्रष्टाचार रोकने के जिम्मेदारी दी गई वे चुप्पी साधे बैठे है।
Sidhi news: बिना सूचना पटल लगाए ही चल रहा लाखों रू. सुदूर सड़क निर्माण कार्य काराया जा रहा है। जो लगभग 90 प्रतिशत पूरा हो चुका है लेकिन जिम्मेदारों के द्वारा निर्माण स्थल में सूचना पटल लगाना उचित ही नहीं समझा। जबकि कोई भी निर्माण कार्य प्रारंभ कराने से पहले निर्माण स्थल में सूचना पटल पर संबंधित निर्माण कार्य की जानकारी लिखना अनिवार्य है। किंतु जिम्मेदारों के द्वारा शासन के दिशा- निर्देशों की पूरी तरह से धज्जियां उड़ाई जा रही रहे है। निर्माण स्थल में सूचना पटल नहीं होने के कारण ग्राम के आमजनों समेत अन्य लोंगो को उक्त सुदूर सड़क की लागत एवं मद समेत अन्य जानकारी नहीं मिल पा रही है।
सरपंच, सचिव और रोजगार सहायक के विरूध्द कार्रवाई की दरकार
Sidhi news: ग्राम पंचायत चमराडोल कार्यरत सरपंच, सचिव और रोजगार सहायक भ्रष्टाचार करने के मामले में काफी चर्चित हैं, हाल ही में रोजगार सहायक का व्यापारीयों से अवैध वसूली का विडियो वायरल हुई थी जिसको संज्ञान में लेते हुए नोटिस जारी कर जबाब मांगा गया है इनके द्वारा तमाम प्रकार के निर्माण कार्यों में जमकर भ्रष्टाचार किया जा रहा है, किंतु जिला प्रशासन के द्वारा सरपंच, सचिव और रोजगार सहायक के द्वारा कराये जा रहे निर्माण कार्यों की निष्पक्ष तरीके से जांच नहीं की जाती और न ही कार्रवाई की जा रही है। ग्राम पंचायत जिम्मेंदारों के विरूध्द कोई ठोस कार्रवाई नही होने के कारण हौसलें बुलंद है। आखिर उपर बैठे उच्चाधिकारी इसको रोक क्यों नहीं पा रहे हैं। यह भी एक बडा सवाल है कि कहीं उच्चाधिकारियों की रजामंदी से यह सब तो नहीं हो रहा है, शायद इसी वजह से उच्चधिकारी मौन रहते हैं, कुल मिलाकर कार्रवाई न होना अधिकारियों के कमीशन की तरफ इशारा करता है। क्या आला अधिकारियों की मिलीभगत खुलेआम भ्रष्टाचार को छुपाने का यह खेल खेला जा रहा है।
जिले में सरपंच, सचिव और उपयंत्री की मिलीभगत से घटिया निर्माण कार्य चरम पर है
Sidhi news: एक तरफ सरकार के द्वारा निर्माण कार्यों को लेकर लाखों करोड़ों रू. खर्च कर रही है, किंतु सरपंच, सचिव के द्वारा मनमानी पूर्वक निर्माण कराते हुये स्वयं को आर्थिक लाभ पहुंचाने के चक्कर में जमकर भ्रष्टाचार किया जा रहा है। जनपद पंचायत मझौली अंतर्गत ग्राम पंचायत चमराडोल में लाखों रू की लागत से सुदूर सड़क व पुलिया निर्माण का कार्य काराया जा रहा है, जहां सरपंच, सचिव के द्वारा घटिया सामग्री से पूरी तरह गुणवत्ताविहीन निर्माण करा रहे हैं। बता दे कि ग्राम में पंचायत के द्वारा सुदूर सडक का निर्माण नियमों को ताक पर रखकर कराया गाया है। जहां ग्राम पंचायत सरपंच, सचिव और रोजगार सहायक द्वारा निर्माण में कंक्रीट की जगह सोलिंग डालवाया गया है। मिट्टी युक्त गिट्टी का उपयोग किया गया है। वही निर्माण कार्य के | मसाले में सीमेंट, रेत, गिट्टी की सही मात्रा में उपयोग नहीं किया गया है।