Sidhi news:सीधी जिले के पुरानी सीधी के रहने वाले रावेद्र सिंह की स्कॉर्पियो वाहन चौपाल के पास अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई। जिसे चला रहे रविंद्र सिंह गंभीर रूप से जख्मी हो गए जिसे इलाज के लिए आनन फानन में जिला अस्पताल सीधी लाया गया जहां उनका इलाज चल रहा है।
Sidhi news: यह पूरी घटना आज बुधवार की दोपहर 3 बजे की है। जहा रावेद्र सिँह मझौली की तरफ जा रहे थे तभी चौपाल के पास जैसे ही वह पहुंचे अचानक उनका वाहन अनियंत्रित हो गया और वह पेड़ से टकरा गया। टक्कर इतनी भीषण थी कि स्कॉर्पियो वाहन क्षतिग्रस्त हो गई और उन्हें चला रहे चालक गंभीर रूप से जख्मी हो गए। इसके बाद राय हीरो ने मदद की और घायल को बाहर स्कॉर्पियो वाहन से निकल गया जहां निजी वाहन की मदद से जिला अस्पताल सीधी पहुंचाया गया जहां उसका इलाज चल रहा है।
Sidhi news:जमोड़ी थाना प्रभारी विशाल शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया है कि पुरानी सिद्धि के रहने वाले हैं रावेन्द्र सिंह हैं जिनकी स्कॉर्पियो वाहन पेड़ से टकरा गई थी उन्हें भर्ती कर दिया गया है और जांच की जा रही है।