Sidhi news:सीधी के कुसमी उपखंड की एसडीएम प्रिया पाठक के द्वारा शासकीय उचित मूल्य दुकान शंकरपुर दरीमाडोल,भदौरा और रामपुर का आकस्मिक निरीक्षण बुधवार को किया गया।
Sidhi news:जिस पर निरीक्षण के दौरान खाद्यान का स्टॉक एवं वितरण व्यवस्था का जायजा और वितरण मशीनो से हो रहे आनलाइन वितरण के संबंध मे जानकारी ली है एवं हितग्राहियो से बात कर शासन की महात्वाकांक्षी योजनाओ के क्रियान्वयन को जानने का प्रयास किया वही विक्रेताओ से एसडीएम ने कहा कि खाद्यान वितरण मे जरा भी लापरवाही पायी गई तो कार्यवाही होगी और विक्रेताओ से दुकान मे खाद्यान के संबंध मे विस्तृत जानकारी लेते हुये आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए है।