Sidhi news:सीधी जिले के कुसमी उपखंड क्षेत्र अंतर्गत बनाया जा रहा नवीन एसडीएम कार्यालय भवन का आज बुधवार के दिन दोपहर 12 बजे कुसमी एसडीएम प्रिया पाठक ने निर्माण का आकस्मिक निरीक्षण किया है। उनके साथ में पीआईयू के एसडीओ एवं उपयंत्री भी मौजूद थे। जहां एसडीएम के द्वारा भवन में लगने वाले मटेरियल उसकी गुणवत्ता मे किसी तरह की कोई लापरवाही न हो इसके संबंध मे SDO से बातचीत की है।
इसके साथ ही साथ भवन के लिये कितनी जमीन एलाट है और आसपास कितनी जमीन से बाउंड्रीवॉल बननी है इन सब विषयों पर उन्होंने जानकारी ली है।
कुसमी एसडीएम कार्यालय भगवार पंचायत के भवन पर लगभग 10 सालो से संचालित है। भवन के आभाव से कार्यालय की व्यवस्थाये सही नही हो पा रही थी जिसके बाद इस भवन की स्वीकृत हुई है।
एसडीओ से की चर्चा
Sidhi news:कार्यालय भवन के निरीक्षण के दौरान कुसमी एसडीएम प्रिया पाठक के द्वारा कुसमी उपखंड क्षेत्र अंतर्गत पीआईयू विभाग से वन रहे नए सीएम राइज भवन, कन्या छात्रावास भवन एवं कन्या शिक्षा परिसर तीन अन्य भवन जो कुसमी मे बन रहे हैं इसके संबंध पर एसडीओ से चर्चा कर भवन की गुणवत्ता में किसी तरह की कोई लापरवाही न हो इसके संबंध पर उन्होंने चर्चा की है।
Sidhi news:उनके साथ जिला पंचायत सदस्य हीराबाई सिहं तहसीलदार नारायण सिहं हल्का पटवारी भगवार वद्री सिहं