Sidhi news:गर्भवती महिलाओं, टीकाकरण व आयुष्मान कार्ड पर विशेष फोकस
Sidhi news:उपखंड अधिकारी कुसमी विकास आनंद द्वारा विकासखंड कुसमी में स्वास्थ्य योजनाओं की समीक्षा बैठक आयोजित कर संबंधित अधिकारियों एवं मैदानी अमले को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। बैठक में मातृ-शिशु स्वास्थ्य, आयुष्मान आरोग्य मंदिर, टीकाकरण, पोषण एवं टीबी नियंत्रण कार्यक्रमों की प्रगति की विस्तार से समीक्षा की गई।
समीक्षा के दौरान उपखंड अधिकारी ने निर्देशित किया कि सभी सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी (ब्भ्व्) अपनी कार्य अवधि में सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक अनिवार्य रूप से अपने आयुष्मान आरोग्य मंदिर में उपस्थित रहकर स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करें। सभी गर्भवती महिलाओं की पहचान कर प्रथम त्रैमास में पंजीयन सुनिश्चित किया जाए तथा गर्भावस्था के दौरान कम से कम चार बार जांच कराई जाए। चार एएनसी जांच का कड़ाई से पालन कराने एवं उसकी नियमित मॉनिटरिंग के निर्देश बीएमओ को दिए गए।
Sidhi news:उन्होंने सभी गर्भवती महिलाओं का अनमोल पोर्टल में शत-प्रतिशत पंजीयन सुनिश्चित करने, हाई-रिस्क गर्भवती महिलाओं की पहचान कर उनका नियमित फॉलो-अप लेने के निर्देश दिए, जिससे मातृ मृत्यु दर में प्रभावी कमी लाई जा सके। बैठक में यह भी स्पष्ट किया गया कि कुछ सेक्टर मेडिकल ऑफिसर एवं सीएचओ द्वारा फॉलो-अप नहीं किया जा रहा है, जिनके विरुद्ध नोटिस जारी किए जा रहे हैं।
आशा कार्यकर्ताओं को सभी प्रसव संस्थागत रूप से कराने तथा प्रसव उपरांत 42 दिवस की अवधि में अनिवार्य रूप से सात गृह भ्रमण कर प्रारंभिक जांच एवं उचित पोषण आहार हेतु परामर्श देने के निर्देश दिए गए। आयरन की कमी से ग्रस्त महिलाओं को आयरन सुक्रोज अथवा एफसीएम के माध्यम से उपचार कर संतुलित पोषण आहार के लिए काउंसिलिंग करने पर भी जोर दिया गया।
Sidhi news:पोषण पुनर्वास केंद्रों में बेड ऑक्युपेंसी शत-प्रतिशत बनाए रखने के निर्देश दिए गए तथा इस संबंध में महिला एवं बाल विकास विभाग के परियोजना अधिकारी को भी आवश्यक कार्रवाई के लिए निर्देशित किया गया। आयुष्मान कार्ड सैचुरेशन की समीक्षा में 70 वर्ष से अधिक आयु के केवल 48 प्रतिशत बुजुर्गों के कार्ड बनना पाया गया, जिस पर डोर-टू-डोर अभियान चलाकर कार्ड निर्माण कराने के निर्देश दिए गए। इसकी निगरानी प्रति मंगलवार एसडीएम कार्यालय में की जाएगी।
बैठक में यह भी निर्देशित किया गया कि आयुष्मान आरोग्य मंदिरों में सीएचओ प्रति सप्ताह आशा कार्यकर्ता, आशा सुपरवाइजर एवं एएनएम की बैठक कर समीक्षा करें। सेक्टर मेडिकल ऑफिसर प्रत्येक 15 दिवस में तथा बीएमओ द्वारा ब्लॉक स्तर पर मासिक समीक्षा बैठक आयोजित की जाए।
Sidhi news:बच्चों के शत-प्रतिशत टीकाकरण पर विशेष फोकस करते हुए एएनएम को प्रत्येक मंगलवार एवं शुक्रवार को ग्राम में उपस्थित रहकर टीकाकरण कार्य सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए। वहीं, टीबी उन्मूलन कार्यक्रम के अंतर्गत लक्ष्य अनुसार जांच कर रोगी चिन्हांकन, निक्षय आईडी निर्माण एवं समुचित उपचार सुनिश्चित करने तथा पोषण सहायता हेतु जनसामान्य को पोषण बास्केट के लिए प्रेरित करने के निर्देश भी दिए गए।
