संवाददाता अनिल शर्मा
Sidhi news:सीधी जिले के आदिवासी बहुल जनपद पंचायत कुसमी अंतर्गत एकलव्य आवासीय विद्यालय टमसार में शुक्रवार देर शाम उस समय हलचल मच गई, जब एसडीएम कुसमी विकास कुमार आनंद अचानक निरीक्षण के लिए विद्यालय एवं छात्रावास पहुंचे। इस औचक निरीक्षण का उद्देश्य विद्यालय की शैक्षणिक गुणवत्ता में सुधार लाना तथा छात्रावास की व्यवस्थाओं को और अधिक सुदृढ़ करना रहा।
Sidhi news:निरीक्षण के दौरान एसडीएम ने विद्यालय की शैक्षणिक गतिविधियों की जानकारी ली और छात्रों से सीधे संवाद कर उनके अध्ययन स्तर को परखा। उन्होंने छात्रों का मार्गदर्शन किया तथा उनके साथ बैठकर भोजन कर छात्रावास में मिलने वाले भोजन की गुणवत्ता का स्वयं परीक्षण किया।
एसडीएम ने छात्रावास में उपलब्ध मूलभूत सुविधाओं, साफ-सफाई, रसोई व्यवस्था, भोजन की गुणवत्ता, स्वच्छ पेयजल सहित अन्य आवश्यक व्यवस्थाओं का गहन निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने संबंधित अधिकारियों को साफ-सफाई और व्यवस्थाओं में सुधार को लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
Sidhi news:निरीक्षण के समय बीआरसी कुसमी अंगिरा द्विवेदी एवं छात्रावास अधीक्षक भी उपस्थित रहे।
स्थानीय बुद्धिजीवियों एवं अभिभावकों का मानना है कि इस तरह के औचक निरीक्षण से विद्यालयों और छात्रावासों की कार्यप्रणाली में सुधार आता है तथा बच्चों को बेहतर शिक्षा एवं सुविधाएं मिलती हैं। लोगों ने एसडीएम द्वारा किए गए इस संवेदनशील और जिम्मेदाराना निरीक्षण की सराहना की हैं.
