Sidhi news:एसडीओ ने मनरेगा अनुपातों की उड़ाई धज्जी

November 9, 2024, 12:44 PM
One Min Read
12 Views
IMG 20241109 122700 News E 7 Live

sidhi news:कराये गए कार्यो की खुल गई पोल, दीवालों में आ गई दरार

sidhi news: आरईएस के चर्चित एसडीओ रहे एके द्विवेदी के कारनामों की पोल अब खुल कर सामने आने लगी है। हलाकि भ्रष्टाचार के आरोपों को लेकर हाल ही में निलंबित हो चुके है लेकिन इनके द्वारा मनरेगा नियमों की जमकर धज्जियां उड़ाई गई थी। बताया गया कि जनपद पंचायत सिहावल अन्तर्गत ग्राम पंचायत बहरी में वित्तीय वर्ष 2024-25 में एसडीओ एके द्विवेदी द्वारा ग्राम बहरी के मदरही टोला सुनहारा नाला में रामकरण केवट के घर के पास चेकडैम निर्माण के लिये तकनीकी स्वीकृती जारी की गई थी कार्य की कुल लागत 14,97,820 रूपये है, तकनीकी स्वीकृती के आधार पर मजदूरी में 2,35,709 एवं मनरेगा सामग्री में 12,63,000 रूपये की स्वीकृती दी गई है।

Sidhi news:जबकि जिला पंचायत सीधी से स्पष्ट आदेश है कि इस्टीमेट 60/40 के अनुपात से ही बनाये जायें किन्तु एसडीओ एके द्विवेदी ने ग्राम पंचायत बहरी में जिला पंचायत से जारी आदेश के विरूद्ध जाकर पैसे के लालच में आकर चैक डैम की तकनीकी स्वीकृति दी गई जिसकी तकनीकी स्वी क्रमांक/74198 दिनांक 02 जुलाई 2024 राशि1497820 है उपभोक्ता निर्माण कार्य भी पूर्ण हो चुका है जिसमें मजदूरी भुगतान 234252 रूपये हो चुकाहै एंव निर्माण क य गुणवत्ताहीन होने के कारण चेकडैम दीवालो पर दरारें एवं एक साइट की पंखी टूट गई है एसडीओ एके द्विवेदी की मिली भगत से एवं पैसे के लालच में आकर नियम के विरुद्ध जाकर कार्य को कराया गया। जिसकी गुणवत्ता की पोल खुलकर सामने आने लगी है।

Exit mobile version