---Advertisement---

Sidhi news:सचिव सामान्य प्रशासन विभाग अनिल सुचारी ने किया छात्रावासों का आकस्मिक निरीक्षण

Abhinay Shukla

By Abhinay Shukla

Published on:

---Advertisement---

Sidhi news:रीवा संभाग के छात्रावासों के राज्य स्तरीय निरीक्षण कर्ता अधिकारी श्री अनिल सुचारी सचिव सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा अनु जनजाति सामान्य सीनियर बालक छात्रावास सीधी का निरीक्षण किया गया।

संवाददाता अनिल शर्मा 

Sidhi news:श्री सुचारी द्वारा छात्रों का भोजनालय, शयन कक्ष, शौचालय, छात्रावास अधीक्षक कक्ष, स्टोर रूम, छात्रावास का भौतिक वातावरण, छात्रावास के अभिलेख आदि का निरीक्षण किया गया। उन्होंने छात्रावास की पुताई, छात्रावास की प्रबंध व्यवस्था, छात्रावास का सुसज्जित वातावरण, अभिलेखों का संधारण आदि देख कर प्रसन्नता व्यक्त की तथा सहायक आयुक्त को निर्देशित किया कि इसी तरह की व्यवस्था सभी छात्रावासों में होनी चाहिए। इस दौरान उन्होंने छात्रों से चर्चा की और छात्रों को मिलने वाली छात्र हितकारी योजनाओं के संबंध में जानकारी ली। निरीक्षण के दौरान श्री सुचारी द्वारा छात्रावासों का नियमित निरीक्षण करने तथा शासन द्वारा निर्धारित समस्त सुविधाएं छात्रों को उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए। साथ ही उक्त छात्रावास में डायनिंग टेबिल की व्यवस्था किये जाने का निर्देश दिया गया।

Sidhi news:वहीं निरीक्षण के समय उपखण्ड अधिकारी गोपद बनास श्री नीलेश शर्मा, सहायक आयुक्त डाॅ. डी के द्विवेदी, अधीक्षक रामरक्षा पनिका आदि उपस्थित थे।

Follow On WhatsApp
Follow On Telegram
---Advertisement---

Leave a Comment