Sidhi news:22 किलो से अधिक वजन के हरे गांजे के पौधे जब्त, कीमत ₹1.54 लाख — नशे के कारोबार पर सीधी पुलिस की कड़ी कार्रवाई
Sidhi news:सीधी पुलिस अधीक्षक संतोष कोरी के कुशल निर्देशन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अरविंद श्रीवास्तव, एसडीओपी चुरहट आशुतोष द्विवेदी के मार्गदर्शन एवं थाना प्रभारी सेमरिया उप निरीक्षक केदार परौहा के नेतृत्व में सेमरिया पुलिस ने अवैध रूप से गांजा की खेती करने वाले एक आरोपी को गिरफ्तार करते हुए भारी मात्रा में गांजे के हरे पौधे जब्त किए हैं।
घटना का विवरण
Sidhi news:दिनांक 15.10.2025 को थाना प्रभारी सेमरिया को मुखबिर से गोपनीय सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम मधुबनिया निवासी एक व्यक्ति अपने घर की बाड़ी में अवैध रूप से गांजे के पौधे उगा रहा है। सूचना की गंभीरता को देखते हुए थाना प्रभारी सेमरिया ने वरिष्ठ अधिकारियों को तत्काल अवगत कराया एवं उनके निर्देशन में पुलिस दल गठित किया गया।
पुलिस दल द्वारा मुखबिर के बताये स्थान पर पहुँचकर पहले संदिग्ध स्थान की सघन घेराबंदी की गई। तत्पश्चात संदेही की उपस्थिति में तलाशी ली गई, जिसमें बाड़ी में 5 नग हरे गांजे के पौधे पाए गए। बरामद पौधों का कुल वजन 22 किलो 120 ग्राम एवं अनुमानित बाजार मूल्य लगभग ₹1,54,840/- आंका गया।
आरोपी की गिरफ्तारी एवं कानूनी कार्यवाही
Sidhi news:मौके पर उपस्थित संदेही इंद्र बहादुर तिवारी पिता राम निहोर तिवारी, उम्र 50 वर्ष, निवासी ग्राम मधुबनिया, थाना सेमरिया से गांजा उगाने के संबंध में वैध दस्तावेज प्रस्तुत करने हेतु कहा गया, परंतु आरोपी कोई दस्तावेज नहीं प्रस्तुत कर सका।
तदुपरांत पुलिस द्वारा विधिवत कार्यवाही करते हुए आरोपी को मौके पर से गिरफ्तार किया गया एवं बरामद गांजा के पौधों को जप्त किया गया। आरोपी के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर वैधानिक कार्यवाही पूर्ण की गई। तत्पश्चात आरोपी को माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया, जहाँ से जेल वारंट प्राप्त होने पर आरोपी को जिला जेल सीधी दाखिल कराया गया।
कार्यवाही में सम्मिलित पुलिस बल
sidhi news:ए.एस.आई. भूपेंद्र बागरी, आरक्षक मनीष शुक्ला, अमित तिवारी एवं विनीत सिंह की सक्रिय भूमिका रही।
पुलिस अधीक्षक द्वारा कार्यवाही में शामिल पुलिस दल के उत्साहवर्धन हेतु उचित पुरस्कार से पुरस्कृत करने की घोषणा की गई है।
पुलिस अधीक्षक सीधी का वक्तव्य:- “सीधी पुलिस द्वारा जिले में नशामुक्त समाज की स्थापना के उद्देश्य से विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के अंतर्गत अवैध मादक पदार्थों के उत्पादन, परिवहन और विक्रय में लिप्त तत्वों के विरुद्ध लगातार सघन निगरानी रखी जा रही है। ऐसे अपराधियों को किसी भी स्थिति में बख्शा नहीं जाएगा। जिले के नागरिकों से अपील है कि वे इस अभियान में पुलिस का सहयोग करें और नशे के दुष्प्रभाव से समाज को सुरक्षित बनाने में सहभागी बनें।”
Sidhi news:सीधी पुलिस का यह अभियान आने वाले समय में भी इसी सख्ती और प्रतिबद्धता के साथ जारी रहेगा। नशे के अवैध कारोबार से जुड़े प्रत्येक व्यक्ति पर अब सीधी पुलिस की कड़ी निगाह रहेगी।*