Sidhi news:सीधी जिले के मझौली थाना क्षेत्र अंतर्गत खाम्ह घाटी से तीन नाबालिग बच्चों के लापता होने का मामला सामने आया है। जानकारी के अनुसार, तीनों बच्चे रोज़ की तरह घर से बकरी चराने के लिए निकले थे, लेकिन मंगलवार देर रात तक घर वापस नहीं लौटे।
Sidhi news:जब काफी देर तक बच्चों का कोई पता नहीं चला तो परिजनों ने पहले आसपास के इलाकों और पूरे गांव में उनकी तलाश की, लेकिन कोई सुराग हाथ नहीं लगा। इसके बाद परिजन मझौली थाने पहुंचे और तीनों नाबालिगों की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई।
लापता बच्चों के नाम अजय बंसल, अंश बंसल और अजय बंसल बताए जा रहे हैं। परिजनों का कहना है कि तीनों प्रतिदिन की तरह ही बकरी चराने निकले थे, लेकिन इस बार वापस नहीं लौटे।
Sidhi news:मामले की गंभीरता को देखते हुए मझौली थाना पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। पुलिस आसपास के क्षेत्रों में तलाश अभियान चला रही है और बच्चों के बारे में जानकारी जुटाने का प्रयास कर रही है। वहीं, परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है और पूरे इलाके में चिंता का माहौल बना हुआ है।
