Sidhi news : ग्राम झरी में किशोरी पर दोबारा हमला: बड़ी मां, बेटा और बेटी पर गंभीर आरोप, दो दिन पहले भी हुई थी बेरहमी से पिटाई, अब दोबारा दी जान से मारने की धमकी
Sidhi news : सीधी जिले के बहरी थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत जमुआर के झरी गांव में पारिवारिक विवाद ने हिंसक रूप ले लिया है। बीते 22 अक्टूबर की रात शुरू हुआ झगड़ा अब तक थमने का नाम नहीं ले रहा। खेत में धान की मिजाई के दौरान खूंटा टूटने की मामूली बात से उपजा विवाद अब किशोरी पर लगातार हमलों में बदल गया है।
जानकारी के अनुसार, 23 अक्टूबर की दोपहर करीब 12 बजे गांव निवासी शकुंतला प्रजापति (17 वर्ष) को उसकी बड़ी मम्मी रामकली प्रजापति, उनके बेटे गणपति प्रजापति और बेटी गुड्डू प्रजापति ने मिलकर घर के बाहर लात-घूंसों से बुरी तरह पीटा। किशोरी को पहले नजर हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया, फिर हालत गंभीर होने पर बहरी हॉस्पिटल रेफर किया गया। बहरी पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर एमएलसी कराई है और विवेचना शुरू कर दी है।
थाना प्रभारी राजेश पांडे ने बताया कि “पीड़िता के आवेदन के आधार पर जांच जारी है, तथ्यों की पुष्टि के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।”
हालांकि, पीड़िता शकुंतला का कहना है कि दो दिन बीत जाने के बाद भी आरोपी पक्ष लगातार धमकी दे रहे हैं। उसका आरोप है कि आज रविवार दोपहर करीब 2 बजे बड़ी मम्मी ने फिर से उसके साथ मारपीट और गाली-गलौज की। किशोरी ने बताया कि वह अब भयभीत है और प्रशासन से न्याय की गुहार लगा रही है।
