---Advertisement---

Sidhi news:शशि सिंह को मिली पीएचडी की उपाधि

Abhinay Shukla

By Abhinay Shukla

Published on:

---Advertisement---

Sidhi news:शासकीय कन्या महाविद्यालय सीधी की अतिथि विद्धान श्रीमती शशि सिंह को अवधेश प्रताप सिंह विश्वविद्यालय रीवा ने उनके शोध पत्र पर पीएचडी की उपाधि प्रदान की है। श्रीमती शशि सिंह द्वारा संजय गांधी आटोनामस पीजी कॉलेज सीधी के वनस्पति विभाग में पीएचडी शोध के लिये रजिस्ट्रेशन कराया था।

Sidhi news:शोध निर्देशक डॉ. अजय प्रताप सिंह के निर्देशन में शोध शीर्षक सीधी मप्र की खण्डहर दीवारों पर पायी जाने वाली वनस्पतियों की टैक्सोनोमिक विशिष्टता की पुष्टि और परिस्थितिकी विभेदन पर अपना शोध पूर्ण किया। श्रीमती शशि सिंह को पीएचडी की उपाधि मिलने पर पिता सजन सिंह चौहान, माता श्रीमती रीता सिंह चौहान, पति डॉ. अंकित सिंह बघेल सहायक प्राध्यापक शहडोल, भाई रत्नाकर सिंह चौहान, बहन छाया सिंह चौहान, एचओडी दिवाकर सिंह, राजलाल सिंह आदि शामिल है। मालूम हो कि शशि सिंह अजीत सिंह चौहान सोनवर्षा की भतीजी हैं।

Follow On WhatsApp
Follow On Telegram
---Advertisement---

Leave a Comment