Sidhi news : सीधी जिला अस्पताल की अव्यवस्थाओं पर शिवसेना का हंगामा, सिविल सर्जन और नगर पालिका पर भी उठे सवाल
Sidhi news : सीधी जिला अस्पताल की व्यवस्थाओं को लेकर शनिवार को शिवसेना नेताओं ने जमकर हंगामा किया। शिवसेना के प्रदेश उपाध्यक्ष (उद्धव गुट) विवेक पांडे और जिला अध्यक्ष बेनाम सिंह अस्पताल पहुंचे और सफाई कर्मचारियों सहित प्रबंधन को आड़े हाथों लिया। उन्होंने अस्पताल परिसर की गंदगी, सीढ़ियों और मुख्य गेट से लेकर अंदर तक फैली अव्यवस्था पर तीखी प्रतिक्रिया दी। अस्पताल की दीवारें लाल दागों से भरी पड़ी हैं, हल्की बरसात में ही पानी भीतर तक घुस जाता है, वहीं पीने के पानी के नल खुले रहने से पानी बहकर पूरे परिसर को गंदा कर रहा है। इस पर नेताओं ने साफ शब्दों में कहा कि मरीजों और उनके परिजनों के साथ ऐसा व्यवहार अस्वीकार्य है।
नेताओं ने अस्पताल के सफाई कर्मचारियों को फटकार लगाते हुए सिविल सर्जन डॉ. एसबी खरे से भी फोन पर बात की और तुरंत व्यवस्थाएं सुधारने के निर्देश दिए। इस दौरान डॉ. खरे ने अपनी सफाई में कहा कि वह समय-समय पर निरीक्षण करते रहते हैं और सफाई सुधारने के निर्देश भी देते हैं, लेकिन कई मरीज और परिजन गुटखा-तंबाकू खाकर आते हैं और अस्पताल की दीवारों पर थूक देते हैं। उन्होंने बताया कि इस पर रोक लगाने के लिए अभियान चलाया जाएगा और दोषियों पर कार्रवाई की जाएगी।
Sidhi news : सिविल सर्जन ने यह भी माना कि आवारा मवेशी एक बड़ी समस्या बन गए हैं। जिला अस्पताल परिसर और उसके बाहर दिनभर मवेशियों का जमावड़ा लगा रहता है। उन्होंने कहा कि अस्पताल प्रबंधन के पास ऐसे संसाधन नहीं हैं कि इन मवेशियों को नियंत्रित किया जा सके। सुरक्षा कर्मी समय-समय पर इन्हें अंदर से खदेड़ते हैं, लेकिन बाहर हटाने का जिम्मा नगर पालिका का है।
इसी मुद्दे पर जब नगर पालिका अधिकारी मिनी अग्रवाल से बात की गई तो उन्होंने पल्ला झाड़ते हुए कहा कि उन्हें तो अस्पताल के बाहर आवारा मवेशी नजर ही नहीं आते। हां, एक-दो गाय घूमती हैं जिन्हें पकड़ने की कोशिश की जाती है, लेकिन सफल नहीं हो पाते।