Sidhi news : शिवसेना का वन विभाग पर बड़ा हमला, टोल फ्री नंबर चालू करो, जंगल-वन्यजीव बचाओ
वन विभाग की नींद टूटी तो बचेंगे जंगल – शिवसेना
20 साल से बाउंड्री वॉल अधूरी, करोड़ों की राशि गायब – शिवसेना का बड़ा खुलासा “
जंगल लूट, पत्थर तस्करी और टोल फ्री बंद – शिवसेना का वन विभाग पर वार* “
सीधी।
Sidhi news : शिवसेना इकाई सीधी ने मुख्य वन अधिकारी के नाम उप वन मंडल अधिकारी को पत्र सौंपकर जिले में लगातार बढ़ रही अवैध कटाई, लकड़ी व पत्थरों की तस्करी और वन्यजीवों पर खतरे के मुद्दे पर बड़ा सवाल खड़ा किया है।
शिवसेना प्रदेश उपाध्यक्ष विवेक पांडे ने पत्र देते हुए आरोप लगाया है कि वन विभाग का टोल फ्री नंबर वर्षों से बंद पड़ा है, जिससे जंगल किनारे बसे ग्रामीण सर्पदंश, वन्यजीव हमले और आपात स्थितियों में तत्काल मदद से वंचित हो जाते हैं।
संगठन ने चेतावनी दी है कि
कठौतहा, रामपुर, बघवार, चौफाल, गांधीग्राम, सिरसी, भाठा, बहरी रेंज, पड़रिया, दादरी, लुरघुटी जैसे क्षेत्रों में रातभर तस्कर सक्रिय रहते हैं और लकड़ी के साथ-साथ पहाड़ तोड़कर पत्थरों की अवैध ढुलाई कर रहे हैं।
Sidhi news : अल्ट्राटेक सीमेंट प्लांट बघवार को दी गई जमीन के एवज में कैंपा मद से करोड़ों की राशि बाउंड्री वॉल निर्माण के लिए दी गई थी, लेकिन 20 साल बीतने के बाद भी कार्य अधूरा है और पैसे का कोई हिसाब नहीं है।
शिवसेना ने मांग की है कि:
1. टोल फ्री नंबर तुरंत चालू कर 24 घंटे संचालित हो।
2. अल्ट्राटेक फैक्ट्री की जमीन और कैंपा राशि की जांच हो।
3. अवैध कटाई-तस्करी रोकने विशेष गश्ती दल बनाए जाएं।
4. पत्थर खनन पर कड़ी कार्यवाही हो।
5. ग्रामीणों के लिए जागरूकता अभियान चलाए जाएं।
शिवसेना ने कहा है कि अगर वन विभाग ने इस गंभीर विषय पर तुरंत कार्यवाही नहीं की, तो बड़ा आंदोलन खड़ा किया जाएगा।
प्रमुख रूप से शिवसेना प्रदेश उपाध्यक्ष विवेक पांडे संभाग संयोजक संत कुमार केवट संभाग उपाध्यक्ष प्रदीप विश्वकर्मा जिला अध्यक्ष बेनाम सिंह बघेल उर्फ भोले, जिला उपाध्यक्ष राजीव मिश्रा नगर अध्यक्ष जैनेंद्र सिंह चौहान उर्फ मुन्ना, युवा जिला संयोजक आकाश परांडे सहित कई शिवसैनिक रहे मौजूद।