Sidhi news:देर रात्रि 9 घंटे तक कलेक्ट्रेट मुख्य द्वार बंद कर चला प्रदर्शन कारियो का आंदोलन अपर कलेक्टर की समझाइस के बाद हुआ समापन
मौके पर ज्ञापन लेने पहुंचे एसडीएम तहसीलदार को शिवसेना व पीड़ितों ने किया वापस नहीं सौंपा पत्र
Sidhi news:अपर कलेक्टर की समझाइस आश्वासन के बाद शिवसेना ने रेल पीड़ित किसान मजदूर व आदिवासियों के साथ
लगातार आगे भी जारी रहेगा अनिश्चितकालीन आंदोलन प्रदर्शन कारियो के बीते 103दिन:विवेक पांडे
Sidhi news:शिवसेना इकाई के प्रदेश उपाध्यक्ष विवेक पांडे संभाग उपाध्यक्ष प्रदीप विश्वकर्मा जिलाध्यक्ष बेनाम सिंह बघेल नेतृत्व में दो आंदोलन का मोर्चा संभाला गया जहां एक आंदोलन की शुरुआत जो आदिवासी पीड़ित परिवारों के हक अधिकार को लेकर था जिसका आगाज गांधी चौराहा पार्किंग स्थल से किया गया पैदल मार्च करते हुए वहीं दूसरे आंदोलन जो ललितपुर सिंगरौली रेल लाइन से प्रभावित पीड़ित किसान मजदूर का आगाज वीथिका भवन से पैदल मार्च कर अस्पताल चौक से घुमा कर कलेक्ट्रेट मुख्य द्वार पर 9 घंटे तक लगातार मुख्य मार्ग में बैठकर आंदोलन प्रदर्शन करते हुए जेल भरो आंदोलन का आगाज किया वही इस बीच भारी संख्या में पुलिस बल की मौजूदगी बनी रही देर रात्रि पहुंचे अपर कलेक्टर की समझाइस के बाद आंदोलन हुआ खत्म
शिवसेना प्रदेश उपाध्यक्ष विवेक पांडे ने कहा कि प्रमुख रूप से दो बिंदु हैं एक ललितपुर सिंगरौली रेल लाइन से प्रभावित पीड़ित किसान मजदूर साथियों का दूसरा कुसमी ब्लाक के आदिवासी परिवारों का मामला
Sidhi news:जिसमें कुछ इस प्रकार रेलवे भूमिहीन,मुआवजा,रोजगार को लेकर वही दूसरा कुसमी ब्लाक के ग्राम रुदा भदौरा,भैंसवाही,मझिगवा,फुलवा अमलोरी, जैसी कई पंचायत है जहां आज तक देश की आजादी के बाद कई हजार गरीब आदिवासी परिवार मूलभूत सुविधाओं से कोसों दूर है जहां आज तक इन गरीब परिवारों को लाइट पानी रास्ता शासन की कोई भी योजनाओं का लाभ नहीं मिल रहा आज भी गुलामी का जीवन जीने के लिए मजबूर है जिस संबंध में पूर्व में भी स्थानीय प्रशासन को इस विषय पर अवगत कराया गया वही दूरभाष से कमिश्नर महोदय को किया गया था पत्र सौंपा गया था शांति प्रिया तरीके से बात रखी गई थी जिस पर उनके द्वारा आश्वासन दिया गया था जल्द से जल्द कार्रवाई की जाएगी लेकिन आज महीना बीतने चले स्थानीय प्रशासन किसी प्रकार से गंभीर नहीं जिस पर आज हम सभी पीड़ित परिवारों के साथ अपना आक्रोश व्यक्त कर रहे आगामी समय में अगर कार्यवाही सुनिश्चित नहीं की जाती तो हम उग्र आंदोलन के लिए पुनः बाध्य होगे साथ में रीवा संभागी कमिश्नर कार्यालय का घेराव करेंगे फिर उसके बाद हमें भले ही मुख्यमंत्री निवास की ओर हजारों आदिवासी परिवारों के साथ क्यों ना कूच करनी पड़े करेंगे लेकिन अपने हक अधिकार की लड़ाई के लिए हम हर संभव लड़ाई लड़ेंगे आज ज्ञापन पत्र माननीय मुख्यमंत्री जी के नाम मौके पर पहुंचे अपर कलेक्टर महोदय को सौपा गया है समस्याओं से रूबरू करा दिया गया है इसके बाद अपर कलेक्टर महोदय द्वारा आश्वासन दिया गया है किसारी समस्याओं का निदान हम अथक प्रयास करेंगे कि जल्द से जल्द निराकरण कर सके और जो त्रुटियां होगी उसमें ग्रामीण जन आप सभी के माध्यम से वह भी बता सकते हैं जिसको लेकर एक महीने का वक्त पुनः दिया गया है अगर इसके बावजूद भी गंभीर नहीं हुई तो हम बार-बार आवाज बुलंद करेंगे लड़ेंगे तब तक लड़ेंगे जब तक इन गरीब आदिवासी परिवारों का हक नहीं मिल जाता
रेलवे संबंधित भूमिहीन परिवारों का यह आंदोलन जारी रहेगा जब तक इन परिवारों को इनका आशियाना नहीं मिल जाता हम अपना विरोध आए दिन दर्ज करते रहेंगे जब तक इन पीड़ितों को भूमि पट्टे से लाभान्वित नहीं किया जाता है
Sidhi news:इस बीच प्रमुख रूप से संभाग संयोजक संत कुमार केवट जिला महामंत्री आशीष मिश्रा, जिला मंत्री सुनील रावत जिला कोषाध्यक्ष राहुल वर्मा, नगर अध्यक्ष जैनेंद्र सिंह चौहान उर्फ मुन्ना नगर सहसंयोजक राजन मिश्रा युवा संयोजक आकाश परांदे युवा सीधी विधानसभा अध्यक्ष रोहित राठौर युवा कोषाध्यक्ष लाल वर्मा संदीप सिंह चौहान मोनू आनंद साहू गोपाल पनिका सहित भारी संख्या में पीड़ित आदिवासी वी रेलवे प्रभावित पीड़ित मजदूर किसान मौजूद रहे