---Advertisement---

Sidhi news:गरीब पीड़ित परिवारों के साथ शिवसेना ने जल सत्याग्रह आंदोलन कर विरोध दर्ज किया

Abhinay Shukla

By Abhinay Shukla

Published on:

---Advertisement---

Sidhi news:पीड़ित गरीबआदिवासियों के साथ थाने में पुलिस अमला ने किया आदिवासी महिलाओं के साथ धक्का मुक्की

*भारी संख्या में पुलिस बल मौजूदगी के बावजूद आंदोलनकारी रहे अपने मंसूबे पर सफल*

Sidhi news:गोपाल दास बांध में आंदोलन की मूकदर्शक बनी रह गई पुलिस शिवसैनिकों को किया गिरफ्तार 

Sidhi news:जिम्मेदारी से भागते जिला कलेक्टर ने पुलिस को आगे कर आदिवासियों के साथ कराई क्रूरता बिलखते रोते रहे आदिवासी गरीब महिलाएं

इंसानियत हुई शर्मसार सारी हदे पार करता जिला पुलिस प्रशासन

ललितपुर सीधी सिंगरौली रेल लाइन से प्रभावित अति गरीब भूमिहीन परिवारों के साथ शिवसेना इकाई ने गोपाल दास बांध में जल सत्याग्रह आंदोलन पर विरोध दर्ज किया मौके पर पुलिस बल ने की गिरफ्तारी

Sidhi news:इस बीच शिवसेना प्रदेश उपाध्यक्ष विवेक पांडे ने बताया कि लगातार रेलवे प्रभावित भूमिहीन परिवारों का आंदोलन वीथिका भवन में 5 महीने से चल रहा है यह छठवां महीने बीतने चले लेकिन जिला कलेक्टर महोदय किसी भी प्रकार से इन पीड़ित गरीब आदिवासी परिवारों की समस्या सुनने के लिए तैयार नहीं है ऐसी स्थिति में मजबूरन कई बार आंदोलन मुख्यालय में करने के बाद दुखी पीड़ित परिवारों ने यह निर्णय लिया कि हम अपनी मांगों को लेकर गोपाल दास बांध में जल सत्याग्रह आंदोलन करेंगे इसके बाद गोपाल दास बांध में सैकड़ो पीड़ित परिवारों के साथ शिव सैनिकों ने पहुंचकर बांध में घुसकर विरोध दर्ज किया जहां इस बीच भारी संख्या में कई थानों की पुलिस बल मौजूद रही लेकिन वही रोकने में रहे ना काम पुलिस अमला मौके में सिर्फ मूक दर्शक बने रह गए अपनी बदनामी के दर से नाकाम प्रशासन ने प्यार से मुझे बाहर कर बात करने की कहीं वही जैसे ही पीड़ितों की समस्या रखने के लिए मैं अकेला बाहर आया मौका देखते ही झड़ पड़े और गिरफ्तारी लेने की जीत पर आगे इसके बावजूद भी मैंने कहा आप परेशान हो हम डरने वालों में से नहीं है हम प्यार से गिरफ्तारी दे रहे हैं जहां छह पीड़ित कार्यकर्ताओं के साथ गिरफ्तारी दी लेकिन वही पीड़ित परिवार हम सभी के पीछे-पीछे जमोड़ी थाने जब पहुंचते हैं थाने में मौजूद कुछ महिला पुलिसकर्मी व पुरुष पुलिस कर्मी आदिवासी महिलाओं के साथ गलत बेचार कर धक्का मुक्की करने का प्रयास किया गया जिसका हम आगे चलकर इस पर विरोध भी दर्ज करेंगे रही बात पीड़ितों की मांग को लेकर यह आंदोलन इसी प्रकार जारी तब तक रहेगा अनिश्चितकालीन आमरण अनशन जब तक इन पीड़ित परिवारों को न्याय नहीं मिल जाता

Sidhi news:प्रमुख रूप से गिरफ्तारी शिवसेना प्रदेश उपाध्यक्ष विवेक पांडेय , जिलाध्यक्ष बेनाम सिंह बघेल उर्फ भोले , पीड़ित आनंद साहू, बसंत साहू सहित कई पीड़ितो ने दी गिरफ्तारी

Follow On WhatsApp
Follow On Telegram
---Advertisement---

Leave a Comment