Sidhi news:जनता वर्दी को गुंडागर्दी बनाने वाले पुलिस अधिकारियों के खिलाफ पत्र: विवेक पांडे
Sidhi news:एक्शन का रिएक्शन आगामी समय से शिवसेना देगी स्वभाव परिवर्तन नहीं हुआ तो :विवेक पांड
Sidhi news:शिवसेना इकाई ने पुलिस महानिदेशक पुलिस महानिरीक्षक पुलिस अधीक्षक के नाम पत्र लिखकर जमोड़ी ,व चुरहट की घटना पर विरोध दर्ज करते हुए एडिशनल एसपी को ज्ञापन पत्र सौंपा
Sidhi news:इस बीच शिवसेना प्रदेश उपाध्यक्ष विवेक पांडे ने कहा लगातार सीधी जिले के जमोड़ी थाना व चुरहट थाना में अमानवीय कृत्य आम जन मानस के साथ होता रहता है जहां हाल ही में शिवसेना के नेतृत्व में जलसत्याग्रह आंदोलन किस गया जिस पर आंदोलन कारियो को गिरफ्तार किया गया कार्यवाही तो की गई लेकिन उसके बावजूद अमानवीय कृत्य करते हुए जब वहीं पीड़ित महिला थाने पहुंची पहुंचते ही कुछ पुलिस कर्मी व महिला कॉस्टेबल सहित थाना प्रभारी जमोड़ी सहित ने रेलवे भूमिहीन पीड़ित आदिवासी महिलाओं के साथ मार पीट धक्का मुक्की जैसी घटना की गई
Sidhi news:जो संभवतः जमोड़ी थाने के सीसीटीवी कैमरे में यह घटना कैद भी होगा यह घटना दिनांक27/1/25 को दोपहर एक बजे से 3बजे के बीच की यह घटना है जिससे पीड़ित परिवार यह अमानवीय कृत्य से काफी दुखी है
साथ ही लगातार जिस प्रकार से हाल ही में चुरहट थाना प्रभारी पुष्पेंद्र मिश्रा जी द्वारा एक बुजुर्ग व्यक्ति से व उनके परिवार के साथ मार पीट गाली गलौज करते हुए अमानवीय कृत्य कर जेल भेजा यह काफी दुख का विषय है दिनों दिन जिले की कानून व्यवस्था बिगड़ती जा रही वही आम जन मानस में इन घटिया कृत्यों से आक्रोश पनप रहा शांति भंग होने की संभावना लगातार बनती ही जा रही जिस पर चिंतन कर महोदय जी को पुलिस स्टाफ के साथ बैठक कर समझाइश देते हुए जन मानस के साथ असमंजस बनाने का प्रयास करे जिससे कानून न्याय के प्रति जनता का भरोसा बना रहे
वहीं पीड़ित परिवारों के साथ अमानवीय कृत्य करने वाले पुलिस कर्मियों व थाना प्रभारियों के ऊपर उचित जांच कार्यवाही करने की कृपा करे
Sidhi news:श्री पांडेय ने कहा वर्दी की आड़ में स्थानीय जन प्रतिनिधियों के इशारे पे भेद भाव पूर्ण कार्यवाही से संगठन भी काफी आहत है वही जन सेवा देश सेवा के नाम पर तन में धारण वर्दी को अगर सत्तापक्ष द्वारा अपमानित किया जाता है तो उस पर स्थानीय प्रशासन की चुप्पी से जन मानस में भी इसका काफी आक्रोश है जिसको लेकर हम सभी काफी दुखी है इस प्रकार के भीड़ भाव पूर्ण बेवहार से तनाव की स्थिति आगामी समय में बन सकती है अगर दोबारा संगठन कार्यकर्ताओं के साथ अभद्र व्यवहार किया गया तो जिसकी जिम्मेदारी स्थानीय प्रशासन की होगी जिस पर महोदय से निवेदन है हम सभी प्रशासन के साथ सामाजिक व्यवस्था के साथ है लेकिन शांति प्रिय तरीके से चर्चाएं की जाय ज्ञापन पत्र में जिक्र की गई समस्याओं पर गंभीरता से चिंतन कर न्याय व्यवस्था के साथ दोषियों पर जांच कर कार्यवाही की जाय वरना आगामी समय में पीड़ित परिवारों के साथ संगठन मुख्यालय घेरने हेतु बाध्य होगा जिसकी जिम्मेदारी स्थानीय प्रशासन की होगी
Sidhi news:इस बीच प्रमुख रूप से शिवसेना प्रदेश उपाध्यक्ष विवेक पांडे, संभाग संयोजक संतकुमार केवट, जिलाध्यक्ष बेनाम सिंह बघेल उर्फ भोले, जिला महामंत्री आशीष मिश्रा, जिला मंत्री सुनील रावत,राजीव दुबेदी, गोपाल डांडिया, पीड़ित आनंद साहू रज्जू यादव, चंद्रिका रावत , लालटू रावत, छठीलाल विश्वकर्मा,बसंत साहू, सहित दर्जनों की संख्या में पीड़ित महिला मौजूद रही