Sidhi news:प्रापर्टी डीलर पटवारी से व भू माफियाओं से परेशान है आम गरीब जनता :विवेक पांडेय
शिवसेना इकाई ने प्रॉपर्टी डीलिंग व सीमांकन नामांतरण के नाम पर अवैध वसूली करने वाले व प्रॉपर्टी डीलिंग करने वाले पटवारीयो के व अवैध नियम विरुद्ध प्लाटिंग का कार्य करने वाले प्रॉपर्टी डीलरों के खिलाफ राज्यपाल के नाम डिप्टी कलेक्टर व नायब तहसीलदार को सौंपा पत्र .
Sidhi news:उस बीच शिवसेना प्रदेश उपाध्यक्ष विवेक पांडेय ने कहा जिले में लगातार भू माफिया व पटवारी बने भूमाफिया की संख्या बढ़ती जा रही जिससे गरीब आम जनता काफी पीड़ित और परेशान है जिले के जमीनी राजस्व अधिकारी हल्का पटवारी इस समय सिर्फ अपनी नैतिक जिम्मेदारियां से कोसों दूर होकर प्रॉपर्टी डीलिंग करने में मदमस्त रहते हैं वहीं नामांतरण सीमांकन जैसे अनेकों कार्य के नाम पर मनचाहा अवैध वसूली आम गरीब जनता से कर रहे हैं ऐसे में पीड़ित परिवार कभी न्याय नहीं पता और एक दिन पता चलता है कि उसकी जमीन भी गायब हो गई किसी माफिया द्वारा उसे अवैध कब्जा कर लिया गया ऐसे में कई पीड़ित किसान मजदूर ने आत्महत्या तक कर ली एक ही जमीन को कई बार भूमाफियाओं ने रजिस्ट्री कराई यहां तक की रजिस्ट्रार तक भूमि क्रय विक्रय कराने में एक बड़ा सहयोग होता है और ऐसे भ्रष्ट अधिकारियों की वजह से भू माफियाओं की संख्या दिनों दिन बढ़ती जा रही अवैध तरीके से जगह-जगह पर प्लाटिंग का कार्य किया जा रहा नियम विरुद्ध तरीके से जमीनों का लेआउट बनाया जा रहा मनचाहा जनता से अवैध वसूली की जा रही वहीं जमीन में कब्जा दिलाने में स्थानीय पुलिस का भी एक बड़ा सहयोग रहता है जहां पैसे की लेनदेन साथ घाट में गरीबों की जमीन हथियाना में प्रशासन कोई कसर नहीं छोड़ना स्थानीय अधिकारियों द्वारा मोटी रकम वसूली जाती है कोई लीगल डॉक्युमेंट्स इन भूमाफियाओं के पास नहीं होता कि प्रॉपर्टी लाइसेंस धारी हो साथ ही अब इन सरहंग भूमाफियाओं की नजर राजस्व जमीनों पर भी पड़ चुकी है जहां कुछ स्थानीय राजस्व अधिकारियों की भी मिली भगत रहती है वह अवैध निर्माण कर निजी व्यापार संचालित इन माफिया द्वारा किया गया है जहां जिले का अस्तित्व खतरे में है नगर से लेकर गांव तक राजस्व की जमीनों पर अवैध कब्जा बड़ी संख्या में है लेकिन राजस्व अमला नाकाम है अपनी ही जमीन को खाली कराने में बड़े ही शर्म का विषय है लेकिन इस परिस्थिति में शिवसेना किसी भी हाल में शांत नहीं बैठेगी बहुत जल्द पीड़ित परिवारों को न्याय दिलाने हेतु और पूरे दस्तावेज के साथ हम स्थानीय प्रशासन के सामने खड़े होंगे फिर इस विषय पर हमें स्थानीय प्रशासन को ही पार्टी क्यों न बनना पड़े लेकिन हम न्यायालय का भी दरवाजा खटखटा आएंगे और सभी को न्यायपालिका के कटघरे में खड़ा करेंगे बहुत जल्द पूरे सबूत के साथ
Sidhi news: इस बीच ज्ञापन पत्र में शिवसेना प्रदेश उपाध्यक्ष विवेक पांडे, संभाग उपाध्यक्ष प्रदीप विश्वकर्मा,जिला अध्यक्ष बेनाम सिंह बघेल उर्फ भोले जिला मंत्री सुनील रावत, नगर अध्यक्ष जैनेंद्र सिंह चौहान मुन्ना, नगर सहसंयोजक राजन मिश्रा, युवा जिला संयोजक आकाश परांडे,राजीव मिश्रा,रामपाल सिंह जी , रामकुमार विश्वकर्मा,चाठीलाल विश्वकर्मा, सहित कई शिव सैनिक रहे मौजूद