Sidhi news: ललितपुर सिंगरौली रेल लाइन प्रभावित पीड़ित भूमिहीन किसान मजदूरों के साथ शिवसेना का लगातार 56वे दिन भी रहा अनिश्चितकालीन वीथिका भवन में आंदोलन जारी
संवाददाता अविनय शुक्ला (7723041705)
Sidhi news: इस बीच सूचना प्रदेश उपाध्यक्ष विवेक पांडे ने जानकारी देते हुए बताया कि ललितपुर सिंगरौली रेल लाइन से प्रभावित भूमि परिवारों के साथ अभी भी अनिश्चितकालीन आमरण अनशन जारी है जिसमें प्रशासन द्वारा आश्वासन दिया गया है कि भूमि परिवारों की आवंटन की प्रक्रिया आबादी हेतु कार्यवाही जारी है बहुत जल्द इन भूमिहीन परिवारों को इनके हरकत अधिकार की भूमि वितरण की जाएगी लेकिन यह आंदोलन तब तक जारी रहेगा जब तक स्थाई रूप से यह परिवार अपनी भूमि स्थल में पहुंच नहीं जाते इसलिए यह आंदोलन अभी भी जारी है जिम्मेदार अधिकारियों द्वारा कई बार आंदोलन बंद करने की कोशिश की गई लेकिन स्पष्ट रूप से मेरे द्वारा बता दिया गया है कि उसी दिन बंद होगा जिस दिन यह परिवार अपने स्थाई पट्टे की जमीन पर पहुंच जाएंगे
Sidhi news: प्रमुख रूप से पीड़ित मजदूर रज्जू यादव, चंद्रिका रावत, आनंद साहू राजेंद्र यादव , रामकुमार विश्वकर्मा, छटीलाल विश्वकर्मा, रामबहोर यादव भईया लाल बंसल मिश्रा बंसल, अर्जुन बंसल, पूनम कोरी, श्याम काली कोरी नेवशुआ रावत सहित काफी पीड़ित परिवार रहे मौजूद
सहित शिवसेना प्रदेश उपाध्यक्ष विवेक पांडेय, नगर अध्यक्ष जैनेंद्र सिंह चौहान उर्फ भोले।