Sidhi news:विधानसभा क्षेत्र-77 सीधी के रजिस्ट्रीकरण अधिकारी द्वारा प्राथमिक शाला कतरीकाड़ी के प्राथमिक शिक्षक अशोक सिंह को बीएलओ कर्तव्यों के निर्वहन में लापरवाही बरतने पर कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। कार्यालयीन आदेश दिनांक 24 दिसंबर 2025 के अनुसार उन्हें मतदान केन्द्र क्रमांक 97 कतरीकाड़ी का बूथ लेवल अधिकारी (बीएलओ) नियुक्त किया गया था।
भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार मतदाता सूची का विशेष गहन पुनरीक्षण कार्य अत्यंत समयबद्ध है, किंतु संबंधित शिक्षक द्वारा आदेश जारी होने के बाद न तो कार्यालय में उपस्थिति दर्ज कराई गई और न ही निर्वाचन कार्य प्रारंभ किया गया। इसके कारण लगभग 20 दिवस तक मतदान केन्द्र का कार्य प्रभावित रहा।
Sidhi news:नोटिस में उक्त कृत्य को घोर लापरवाही एवं कदाचरण मानते हुए मध्य प्रदेश सिविल सेवा (आचरण) नियम, 1965 के विरुद्ध बताया गया है। संबंधित कर्मचारी को 24 घंटे के भीतर लिखित जवाब प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए हैं, अन्यथा उनके विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही का प्रस्ताव कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी, सीधी को भेजा जाएगा।
