Sidhi news:उत्साह, गरिमा और देशभक्ति के वातावरण में मनाया गया गणतंत्र दिवस
Sidhi news:प्रदेश के साथ-साथ सीधी जिले में भी 77वां गणतंत्र दिवस समारोह पूरे उत्साह, गरिमा और पारंपरिक उल्लास के साथ मनाया गया। मुख्य समारोह छत्रसाल स्टेडियम में आयोजित किया गया, जहां कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कलेक्टर श्री स्वरोचिष सोमवंशी ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया। इस अवसर पर राष्ट्रगान का सामूहिक गायन हुआ और उपस्थित जनसमूह देशभक्ति के रंग में सराबोर नजर आया।
ध्वजारोहण के उपरांत कलेक्टर श्री सोमवंशी ने पुलिस अधीक्षक श्री संतोष कोरी के साथ भव्य परेड का निरीक्षण किया। इसके पश्चात समृद्धि एवं विकास के प्रतीक रंग-बिरंगे गुब्बारों को आकाश में छोड़ा गया। इस अवसर पर कलेक्टर द्वारा मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के गणतंत्र दिवस संदेश का वाचन किया गया। परेड टुकड़ियों द्वारा तीन बार हर्ष फायर कर राष्ट्र को सलामी दी गई।
आकर्षक मार्च पास्ट और अनुशासित प्रदर्शन
Sidhi news:उप निरीक्षक श्री तरूण कुमार बेडिया रक्षित केंद्र सीधी के कमांड में आयोजित मार्च पास्ट अत्यंत आकर्षक रहा। परेड के उप कमांडर प्लाटून कमांडर श्री मयंक तिवारी होमगार्ड लाइन सीधी रहे। 9वीं वाहिनी विसबल, जिला पुलिस बल, जिला होमगार्ड, महिला प्लाटून, एनसीसी सीनियर एवं जूनियर टुकड़ियाँ तथा विभिन्न विद्यालयों की छात्र टुकड़ियों ने अनुशासित और सशक्त प्रदर्शन कर मुख्य अतिथि को सलामी दी।
कार्यक्रम के दौरान कलेक्टर श्री सोमवंशी द्वारा स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों, वीर शहीदों के परिजनों एवं लोकतंत्र सेनानियों को शाल एवं श्रीफल भेंट कर सम्मानित किया गया। यह पल उपस्थित जनसमूह के लिए अत्यंत भावुक और प्रेरणादायक रहा।
सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ और सामूहिक पीटी ड्रिल
Sidhi news:जिले के विभिन्न विद्यालयों के 720 विद्यार्थियों द्वारा प्रस्तुत सामूहिक पीटी ड्रिल ने सभी का मन मोह लिया। संदीपनि शासकीय कन्या विद्यालय, गुरूकुल उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय, सरस्वती उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मड़रिया एवं एकलव्य विद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा देशभक्ति से ओतप्रोत सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। गांधी हाई स्कूल के बैण्ड दल की मनमोहक धुनों ने समारोह को और भी यादगार बना दिया।
विकास एवं जनकल्याण की झलक प्रस्तुत करती झांकियाँ
Sidhi news:समारोह में कृषि, महिला एवं बाल विकास, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी, वन, जिला पंचायत, पशुपालन, जनजातीय कार्य, स्कूल शिक्षा, जिला व्यापार एवं उद्योग तथा स्वास्थ्य विभाग द्वारा आकर्षक झांकियाँ प्रस्तुत की गईं, जिनमें जनकल्याणकारी योजनाओं एवं विकास कार्यों की प्रभावशाली झलक देखने को मिली।
उत्कृष्ट सेवाओं के लिए सम्मान
Sidhi news:इस अवसर पर जिले में उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारियों एवं कर्मचारियों को मुख्य अतिथि कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक द्वारा प्रशस्ति पत्र एवं पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया गया। परेड, सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं झांकी प्रतियोगिता के विजेताओं को भी पुरस्कृत किया गया। सर्वाेत्तम परेड सीनियर का प्रथम पुरस्कार महिला प्लाटून कमाण्डर जिला बल सीधी को, द्वितीय स्थान में प्लाटून कमाण्डर जिला बल सीधी को एवं तीसरे स्थान पर 9वीं वाहिनी विसबल ए कंपनी कैम्प सीधी को पुरस्कार दिया गया। सर्वाेत्तम परेड जूनियर का प्रथम पुरस्कार महारानी लक्ष्मीबाई हाईस्कूल सीधी को, द्वितीय स्थान में एकलव्य पब्लिक हायर सेकंडरी स्कूल हड़बड़ो को एवं तीसरे स्थान पर शौर्य दल सीधी को पुरस्कार दिया गया। सांस्कृतिक कार्यक्रमों का प्रथम पुरस्कार एकलव्य विद्यालय सीधी को, द्वितीय पुरस्कार गुरूकुल उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सीधी को तथा तृतीय पुरस्कार शासकीय उत्कृष्ट उमा विद्यालय सीधी को दिया गया। झाकियों के प्रभावी प्रस्तुतीकरण की श्रृंखला में पहला पुरस्कार शिक्षा विभाग को, दूसरा पुरस्कार कृषि कल्याण विभाग को एवं तीसरा पुरस्कार महिला एवं बाल विकास विभाग को प्रदान किया गया। गॉधी विद्यालय के बैण्ड दल को विशेष प्रोत्साहन पुरस्कार दिया गया।
गरिमामयी उपस्थिति
Sidhi news:समारोह में विधायक श्रीमती रीती पाठक, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती मंजू सिंह, जनपद पंचायत अध्यक्ष श्री धर्मेंद्र सिंह परिहार, समाजसेवी श्री देव कुमार सिंह चौहान, वनमंडलाधिकारी श्रीमती प्रीति अहिरवार, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री शैलेन्द्र सिंह सोलंकी, अपर कलेक्टर श्री बी.पी. पाण्डेय, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री अरविंद श्रीवास्तव सहित विभिन्न जनप्रतिनिधि, अधिकारी, सामाजिक संगठन, विद्यार्थी एवं बड़ी संख्या में आम नागरिक उपस्थित रहे। कार्यक्रम में उद्घोषणा का दायित्व बीरेंद्र सिंह बघेल प्राचार्य शासकीय हाई स्कूल अमेढीया तथा पंकज पाण्डेय प्रौढ़ शिक्षा अधिकारी द्वारा निभाया गया।
