Sidhi news:सीधी जिले के कोतवाली थाना अंतर्गत एक दर्दनाक और संदिग्ध मामला सामने आया है। ग्राम छुहिया निवासी 21 वर्षीय संदीप साहू, जो कि बीते 14 अक्टूबर की शाम से लापता थे, उनका शव आज 18 अक्टूबर की सुबह सारो पोखरा (बंधा) में संदिग्ध परिस्थितियों में बरामद हुआ है।
ग्रामीणों ने सुबह पोखरा में एक शव देखा और तुरंत इसकी सूचना कोतवाली पुलिस को दी। पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पंचनामा की कार्रवाई के बाद पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया। अभी तक मौत का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है।
Sidhi news:परिजनों ने इस मामले को सामान्य मौत मानने से इनकार करते हुए हत्या की आशंका जताई है। मृतक के पिता राजमणि साहू ने कहा, “कहीं न कहीं इसमें बड़ी गड़बड़ी है, पुलिस को गहराई से जांच करनी चाहिए। यह कोई हादसा नहीं, हत्या है।”
फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आने के बाद ही मौत के असल कारणों का खुलासा हो सकेगा।
