संवाददाता अनिल शर्मा
Sidhi news:सीधी: मध्यप्रदेश स्थापना दिवस के अवसर पर शनिवार, 1 नवंबर को शासकीय आदिवासी जूनियर बालक छात्रावास, उमरिया में उत्साहपूर्वक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर छात्रावास परिसर में प्रदेश के इतिहास, गठन, गौरवशाली सांस्कृतिक विरासत और विकास यात्रा पर केंद्रित विविध कार्यक्रमों का आयोजन हुआ।
Sidhi news:कार्यक्रम की शुरुआत अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलन और मध्यप्रदेश गान से की गई। छात्रावास अधीक्षक विनीत शुक्ला एवं स्टाफ सदस्यों के निर्देशन में बच्चों ने प्रदेश की सांस्कृतिक विविधता, जनजातीय परंपराओं और प्रदेश निर्माण में आदिवासी समाज के योगदान पर मनमोहक प्रस्तुतियाँ दीं।
इस अवसर पर ग्राम पंचायत की सरपंच श्रीमती अंजू सिंह मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहीं। विशिष्ट अतिथि के रूप में रामकलेश भूर्तिया तथा नोडल अधिकारी अशोक कुमार बैस ने कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई। कार्यक्रम में छात्र, अभिभावक और स्थानीय नागरिकों ने भी उत्साहपूर्वक भाग लिया।
Sidhi news:मुख्य अतिथियों ने अपने संबोधन में कहा कि मध्यप्रदेश की पहचान इसकी एकता, संस्कृति और विकास में निहित है, तथा इस समृद्ध धरोहर को नई पीढ़ी तक पहुँचाना हम सबका दायित्व है।
Sidhi news: कार्यक्रम के समापन पर उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले बच्चों को अतिथियों द्वारा प्रशस्ति पत्र और पुरस्कार प्रदान किए गए। छात्रावास प्रबंधन द्वारा सभी आगंतुकों का आभार व्यक्त करते हुए प्रदेश की प्रगति के लिए सामूहिक संकल्प लिया गया।
