Sidhi news:सीधी पुलिस अधीक्षक संतोष कोरी के कुशल निर्देशन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अरविंद श्रीवास्तव एवं उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय अमन मिश्रा के मार्गदर्शन तथा थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक कन्हैया सिंह बघेल के नेतृत्व में कोतवाली पुलिस ने अवैध हथियार के विरुद्ध बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने अमहा-पडरा रोड पर अवैध पिस्टल के साथ एक युवक को गिरफ्तार कर इलाके में भय व्याप्त करने के उसके इरादों को नाकाम कर दिया है।
घटना का विवरण
Sidhi news:थाना प्रभारी कोतवाली को मुखबिर के माध्यम से सूचना प्राप्त हुई थी कि अमहा-पडरा रोड पर एक संदिग्ध व्यक्ति अवैध हथियार (पिस्टल) लेकर घूम रहा है और लोगों में भय पैदा कर रहा है। सूचना की गंभीरता को देखते हुए थाना प्रभारी ने तत्काल टीम गठित कर मौके पर दबिश दी। पुलिस टीम को देखकर आरोपी ने भागने का प्रयास किया, जिसे घेराबंदी कर पकड़ लिया गया। आरोपी की पहचान नीरज सोनी पिता दुर्योधन सोनी (उम्र 25 वर्ष), निवासी पुरानी सीधी के रूप में हुई है।
तलाशी और बरामदगी
संदेह के आधार पर जब आरोपी की जामा तलाशी ली गई, तो पुलिस टीम दंग रह गई। आरोपी ने दाहिने पैर के मोजे के अंदर एक पिस्टल छिपाकर रखी थी। वैध दस्तावेज/लाइसेंस न होने के कारण पुलिस ने पिस्टल को विधिवत जब्त कर लिया।
कानूनी कार्रवाई
Sidhi news:आरोपी नीरज सोनी के विरुद्ध संबंधित धाराओं के तहत अपराध पंजीबद्ध किया जाकर आरोपी को गिरफ्तार किया गया और माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया है।
इनकी रही मुख्य भूमिका
Sidhi news:निरीक्षक कन्हैया सिंह बघेल (थाना प्रभारी कोतवाली),उप निरीक्षक पुष्पेंद्र सिंह,प्रधान आरक्षकः रण बहादुर सिंह, तिलकराज सिंह,आरक्षकः बालेंद्र सिंह, कृष्ण मुरारी द्विवेदी की महत्वपूर्ण एवं सराहनीय भूमिका रही.
