Sidhi news:सीधी जिले के जोरौधा बाईपास मे बनी नवीन सब्जी मंडी का आज मंगलवार के दिन दोपहर करीब 12 बजे सीधी विधायक ने निरीक्षण किया है। जहां उन्होंने उचित आवश्यक दिशा निर्देश भी अधिकारी व कर्मचारियों को दिए हैं।
Sidhi news:सीधी विधायक रीति पाठक ने जानकारी देते हुए बताया है कि जिले के लोगों के लिए यह सब्जी मंडी काफी महत्वपूर्ण है क्योंकि यहां काफी स्थान है और लोगों को उचित स्थान यहां प्रदान किया जाएगा। ताकि सभी लोग यहां आकर अपना व्यापार स्थापित कर सकें। इसके अलावा अभी जहां सब्जी मंडी लगाई जा रही है वह काफी संकीर्ण जगह है और वहां लोगों से निकलते तक नहीं बनता है।
Sidhi news:लगभग 20 एकड़ में बने इस सब्जी मंडी मे सभी सुविधाओं को ध्यान में रखा गया है। जहां पर 37 टीन सेड का निर्माण किया जा चुका है। इसके अलावा अभी कुछ और टीन शेड का भी निर्माण होना बाकी है। बिजली पानी और सुरक्षा गार्ड के लिए भी यहां प्रबंध किए गए हैं जिसके वजह से लोगों को परेशानी का सामना न करना पड़े।
Sidhi news:वही पूरे मामले में सीएमओ नगर पालिका सीधी मिनी अग्रवाल ने जानकारी देते हुए बताया है कि यहां विधायक ने निरीक्षण किया है और कार्य को पूरा करने के लिए बात कही है। साथ ही इसका इनॉग्रेशन भी करने के लिए तिथि निर्धारित करने के लिए बातें रखी हैं।