Sidhi news:विधानसभा क्षेत्र सीधी की विधायक श्रीमती रीतीपाठक द्वारा लोगों की समस्याओं को सुनने एवं निराकरण के लिए अपने आवास में चौपाल लगाकर सुनवाई की जा रही है। उनके आवास में आयोजित चौपाल में सीधी विधानसभा क्षेत्र के अलग-अलग क्षेत्रों से काफी संख्या में लोग पहुंचे।
Sidhi news:इनमें पुरुषों के साथ ही महिलाएं भी शामिल थीं। सीधी विधायक द्वारा सभी लोगों की समस्याओं को काफी गंभीरता के साथ सुना गया। साथ ही कई समस्याओं पर फोन से संबंधित अधिकारियों को निर्देश भी दिए गए। जन चौपाल में पहुंचे लोगों में विधायक की इस पहल से उत्साह नजर आया।