Sidhi news:विकास की गति गांव-गांव तक पहुंचाना सरकार की प्राथमिकता – विधायक श्रीमती रीती पाठक
विधायक सीधी रीती पाठक द्वारा शनिवार को ग्राम माटा में मध्यप्रदेश शासन पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के अंतर्गत 5वें वित्त योजना से स्वीकृत 5.5 लाख रुपये की लागत से बनने वाली पीसीसी सड़क मणिराज सिंह के घर से आदिवासी बस्ती तक निर्माण कार्य का भूमिपूजन किया गया। इसके साथ ही विधायक निधि से पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग द्वारा 4 लाख रुपये की लागत से निर्मित पुलिया निर्माण कार्य विद्यावती सिंह के घर के पास एवं 4 लाख रुपये की लागत से निर्मित केरहा चकदही नाला से सेमरहा तालाब पहुंच मार्ग का लोकार्पण भी विधायक के करकमलों से संपन्न हुआ। इस अवसर पर उन्होंने ग्रामवासियों से संवाद किया एवं उनकी समस्याएं सुनीं। समस्याओं के समाधान हेतु संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए।
Sidhi news:इस अवसर पर संबोधित करते हुए विधायक श्रीमती रीती पाठक ने कहा कि प्रदेश सरकार एवं केंद्र सरकार ग्रामीण क्षेत्रों के सर्वांगीण विकास के लिए निरंतर कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना, मुख्यमंत्री ग्रामीण सड़क योजना, जल जीवन मिशन, प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) और मनरेगा जैसी योजनाओं के माध्यम से ग्रामीण क्षेत्रों में बुनियादी सुविधाओं का विस्तार किया जा रहा है।
विधायक ने बताया कि सड़क और पुलिया निर्माण से ग्राम माटा और आसपास के क्षेत्रों में आवागमन सुगम होगा, जिससे ग्रामीणों, विद्यार्थियों और किसानों को विशेष सुविधा मिलेगी। उन्होंने कहा कि विकास कार्यों की गति को निरंतर बनाए रखना और जनता तक योजनाओं का लाभ पहुँचाना उनका संकल्प है।
Sidhi news:श्रीमती पाठक ने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के नेतृत्व में जनकल्याणकारी योजनाओं को धरातल पर तेजी से लागू किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, स्वच्छ भारत मिशन तथा कृषि, शिक्षा, स्वास्थ्य और ग्रामीण विकास से जुड़ी योजनाएं लोगों के जीवन स्तर में सुधार ला रही हैं। उन्होंने उपस्थित ग्रामीणों से अपील की कि वे सरकारी योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ लें और ग्राम विकास में सक्रिय सहयोग दें।विधायक ने सभी से मिलकर ग्रामीण विकास के लिए सामूहिक प्रयासों पर बल दिया और कार्यों को गुणवत्ता एवं पारदर्शिता के साथ पूर्ण करने के निर्देश दिए।
वहीं इस कार्यक्रम में जनपद सदस्य प्रदीप सिंह, सरपंच इन्द्रदेव विश्वकर्मा, विश्वबंधुधर द्विवेदी, सूर्यप्रताप सिंह, पुष्पराज सिंह सहित बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधिगण एवं ग्रामवासी उपस्थित रहे। कार्यक्रम में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत चंदूलाल पनिका, नायब तहसीलदार एकता शुक्ला सहित संबंधित विभागीय अधिकारी एवं कर्मचारियों की उपस्थिति रही।
