---Advertisement---

Sidhi news:सीधी विधायक ने थाना में महिला हेल्प डेस्क सेंटर खोलने की उठाई मांग

Manoj Shukla

By Manoj Shukla

Published on:

---Advertisement---

Sidhi news:सीधी विधायक श्रीमती रीती पाठक ने विधानसभा सदन में महिलाओं की सुरक्षा व्यवस्था हेतु प्रत्येक थाने में वन स्टॉप वन सेंटर योजना के तहत पुलिस डेस्क व्यवस्था व विधि सहायता सेंटर खोलने की बात रखी। उनका कहना था कि वन स्टॉप वन सेंटर योजना के तहत प्रत्येक थाना में हेल्प डेस्क सेंटर खुलने से हिंसा से पीड़ित महिलाओं और बच्चियों को सहायता मिलेगी।

Sidhi news:विधायक श्रीमती रीती पाठक ने 17 दिसम्बर 2024 को मध्य प्रदेश विधान सभा सदन में मध्यप्रदेश विधानसभा की गौरवपूर्ण यात्रा के 68 वर्ष पूर्ण होने पर सदन में विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर के द्वारा महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देते हुए अपने ताराकित प्रश्न के माध्यम से विधानसभा में पुलिस प्रशासन की व्यवस्था को दृष्टिगत रखते हुए वन स्टॉप वन सेंटर योजना के तहत हिंसा से पीड़ित महिलाओं और बच्चियों को एक ही जगह पर सहायता और सहयोग प्रदान करनेके लिए पुलिस-डेस्क, विधि सहायता, चिकित्सा, काउंसलिंग और अस्थायी आश्रय जैसी सुविधाओं को मुहैया कराने के लिए प्रत्येक थाना में हेल्प डेस्क सेंटर की व्यवस्था को संचालित करने के लिए आग्रह किया।

Sidhi news:थाना स्तर पर हेल्प डेस्क सेंटर की व्यवस्था होने से पुलिस सहायता, कानूनी सहायता, आश्रय, मेडिको लीगल सहायता, मनोवैज्ञानिक सहायता, परामर्श सहायता के साथ ही पीड़ित महिलाओं को तत्काल, आपातकालीन और गैर- आपातकालीन मदद के साथ ही हिंसा से पीड़ित महिलाओं को सुरक्षा की दृष्टि से संबल और आत्मनिर्भर बनने के लिए एक महत्वपूर्ण कदम होगा। सीधी विधायक के जवाब में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने प्रतिक्रिया देते हुए शीघ्र वन स्टॉप वन सेंटर योजना के तहत प्रत्येक पुलिस थाने में हेल्प डेस्क सेंटर खोलने हेतु आश्वस्त किया।

Follow On WhatsApp
Follow On Telegram
Manoj Shukla

Manoj Shukla

मै मनोज कुमार शुक्ला 9 सालों से लगातार पत्रकारिता मे सक्रिय हूं, समय पर और सटीक जानकारी उपलब्ध कराना ही मेरी पहली प्राथमिकता है।

---Advertisement---

Leave a Comment