Sidhi news:सीधी जिले के आदिवासी अंचल कुसमी के ग्राम पोड़ी में सीधी सांसद डॉक्टर राजेश मिश्रा के साथ धौहनी विधायक कुंवर सिंह टेकाम आज पहुंचे। जहा उन्होंने मुख्यमंत्री जन कल्याण शिविर में आयोजित कार्यक्रम में भाग लिया। इसके अलावा उन्होंने लोगों की समस्याएं भी सुनी है जहां पर 37 लोगों की समस्याएं सुनकर तत्काल उनके निराकरण के लिए संबंधित विभाग के अधिकारी विभाग कर्मचारी को दूरभाष के माध्यम से निर्देशित भी कर दिया है।
Sidhi news:दरअसल यह पूरा मामला आज मंगलवार का है जहां दोपहर 1 बजे सांसद के साथ विधायक पहुंचे हुए थे जहां मुख्यमंत्री जन कल्याण शिविर के तहत लोगों को योजनाओं का लाभ दिया गया है। इसके अलावा 78 व्यक्तियों को मुख्यमंत्री संबल कार्ड योजना,आयुष्मान योजना सहित कई योजनाओं के बारे में उन्हें बताया है साथ ही साथ उन योजनाओं से लाभान्वित भी किया है।
Sidhi news:सांसद डॉक्टर राजेश मिश्रा ने बताया कि शिविर के दौरान ही 37 ऐसे व्यक्ति थे जिनके पास बिजली पानी सड़क जैसी मूलभूति सुविधाओं का अभाव था जिसके लिए हमने तत्काल ही अधिकारी व कर्मचारियों को उन लोगों की समस्याओं को सुनकर निदान करने के लिए कहा है।
Sidhi news:इस मौके में मुख्य रूप से सीधी सांसद डॉक्टर राजेश मिश्रा के साथ विधायक कुंवर सिंह टेकाम जनपद पंचायत कुसमी सीईओ ज्ञानेंद्र मिश्रा के साथ संबंधित विभाग के अधिकारी विभाग कर्मचारी भी मौजूद रहे हैं।