Sidhi news: सीधी सांसद ने जल जीवन मिशन परियोजना का किया निरीक्षण

October 26, 2024, 11:20 AM
One Min Read
6 Views
FB IMG 1729921438388 News E 7 Live

sidhi news: बोले हर घर को मिलेगा शुद्ध पेयजल

संवाददाता अविनय शुक्ला (7723041705)

Sidhi news: भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं लोकसभा संस दीय क्षेत्र के सांसद डॉ राजेश मिश्रा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की महत्वा कांक्षी परियोजना हर घर को मिले शुद्ध पेयजल परियोजना स्थल का निरी क्षण कर, आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

Sidhi news: विभिन्न परियोजनाओं का निरीक्षण करने के पश्चात लोकसभा संसदीय क्षेत्र के सांसद डॉ राजेश मिश्रा ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की हर घर, नल जल योजना केंद्र सरकार की परियोजना जल जीवन मिशन अन्तर्गत गुलाब सागर डैम ग्राम खड्डीपर बन रहे वाटर सप्लाई निर्माणाधीन प्लांट का अवलोकन किया।

Sidhi news: सांसद डॉक्टर राजेश मिश्रा ने परियोजना को और तीव्र गति से पूरा करने के लिए आवश्यक दिशा निर्देश अधिकारियों को दिए। साथ यह भी कहा कि कार्य उच्च गुणवत्ता का होना चाहिए, हमारी यह योजना है कि जिले में एवं लोकसभा संसदीय क्षेत्र में निवासरत प्रत्येक व्यक्ति को शुद्ध पेयजल की आपूर्ति अर्थात टोटी वाले नल से पानी मिलना चाहिए। इस अवसर पर जल जीवन मिशन परि योजना के अधिकारी एवं आमजन उपस्थित रहे।

Exit mobile version