---Advertisement---

Sidhi news:सीधी सांसद ने किया बघवार में स्थित रेलवे टनल का निरीक्षण दिए दिशा निर्देश 

Abhinay Shukla

By Abhinay Shukla

Published on:

---Advertisement---

Sidhi news:मध्य प्रदेश का सीधी जिला जो की ट्रेन से काफी दूर है यहां ट्रेन नहीं आती है लेकिन इसके लिए सिंगरौली से ललितपुर जोड़ने वाली एक रेलवे लाइन का निर्माण किया जाना है। जहां यह कार्य काफी धीमी गति से चल रहा है जिसकी वजह से समय-समय पर अधिकारी व कर्मचारियों से लेकर राजनेता भी निरीक्षण करने के लिए आते हैं। सिंगरौली से ललितपुर की तरफ जाने वाली यह है।रेलवे लाइन काफी जगह पर अभी पूरी नहीं हुई है। यहां कई जगह पर तो पटरिया बिछ चुकी है तो कहीं अभी तक खुदाई का काम भी शुरू नहीं हुआ है।

Sidhi news:आज मंगलवार के दिन दोपहर करीब 3 बजे सीधी सांसद डॉक्टर राजेश मिश्रा के साथ चुरहट एसडीएम शैलेश द्विवेदी और अन्य अधिकारी मौके पर पहुचे। जहां उन्होंने रेलवे में स्थित टनल का निरीक्षण किया सीधी जिले की यह पहली रेलवे टनल के रूप में जानी जाती है। कैमूर पहाड़ के नीचे से होकर गुजरने वाली ट्रेन अब गुजरने के लिए तैयार हो चुकी है इसका ट्रायल रन भी अब कुछ दिनों बाद शुरू हो जाएगा। हालांकि अभी भी 140 किलोमीटर दूर तक पटरिया बिछाना अभी बाकी है। यहां अभी पटरी नहीं बिछाई गई है इसकी वजह से ट्रेन का सही संचालन नहीं हो सकता है।

Sidhi news:सीधी सांसद डॉ राजेश मिश्रा ने इस मामले में जानकारी देते हुए बताया है कि 2026 की शुरुआत में सीधी जिले में ट्रेन का संचालन शुरू हो जाएगा ऐसा हम सभी प्रयास कर रहे हैं। उसी के लिए हमने आज ट्रेन और टनल में बनी हुई पटरियों का जायजा लिया है एवं ठेकेदार को गुणवत्तापूर्ण कार्य करने के साथ ही जल्द कार्य संपन्न करने की निर्देश दिए हैं।

Follow On WhatsApp
Follow On Telegram
---Advertisement---

Leave a Comment