---Advertisement---

Sidhi news:सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा अभियान के तहत जारी है सीधी पुलिस की कार्रवाई

Abhinay Shukla

By Abhinay Shukla

Published on:

---Advertisement---

संवाददाता अनिल शर्मा

Sidhi news:मोटरव्हीकल एक्ट के तहत गलत नंबर प्लेट व नंबर प्लेट न होने पर 54 वाहन चालको पर , व्हीआईपी नंबर प्लेट लगाने वाले 3 वाहन चालको पर, अवैध सायरन/हूटर लगाकर चलने वाले 4 वाहन चालकों पर तथा अनधिकृत रूप से रंगबिरंगी बत्तियों का उपयोग करने वाले 04 वाहनों पर कुल 65 वाहन चालकों पर की गई चलानी कार्यवाही

Sidhi news:सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा अभियान अंतर्गत पुलिस मुख्यालय भोपाल मध्य प्रदेश द्वारा जारी निर्देश के पालन में पुलिस अधीक्षक सीधी डॉ रविंद्र वर्मा के कुशल निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सीधी श्री अरविन्द श्रीवास्तव व उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय श्रीमती गायत्री तिवारी के कुशल मार्गदर्शन एवं थाना प्रभारी यातायात श्रीमती रीता त्रिपाठी के नेतृत्व में सीधी पुलिस नें – यातायात नियमों की अवहेलना करने वालो पर सख़्ती से कार्रवाई कर रही है। मोटरव्हीकल एक्ट के तहत गलत नंबर प्लेट , अवैध सायरन/हूटर तथा अनधिकृत रूप से लाल पीली एवं नीली बत्ती रंगबिरंगी बत्तियों का उपयोग करने वाले वाहनों एवं नियम विरुद्ध स्टीकर हटाने हेतु थाना प्रभारी थाना यातायात द्वारा मय हमराह स्टाफ के शहर के विभिन्न जगहों पर चेकिंग अभियान चलाया जाकर कार्रवाई की जा रही है जिसमें,

Sidhi news:वाहनों पर अवैध सायरन/हूटर लगाने पर 04 व्यक्तियों पर चालानी कार्रवाई कर सायरन हूटर निकलवाया गया, वीआईपी नंबर प्लेट लगाने पर 03 व्यक्तियों पर चालानी कार्रवाई कर नंबर प्लेट निकलवाया गया, वाहन पर गलत ढंग से नंबर प्लेट लगाने अथवा नंबर प्लेट न होने पर 54 व्यक्तियों एवं वाहन में रंग बिरंगी लाल पीली नीली बत्ती लगाने पर 04 व्यक्तियों पर चालानी कार्रवाई कर रंग विरंगी बत्ती निकलवाई जाकर चालानी कार्रवाई की गई है। एवं नियमों को अवहेलना करने वालों पर कार्रवाई जारी है।

यातायात नियम सडक पर चलने वाले प्रत्येक व्यक्ति के सुगम एवं सुरक्षित यात्रा हेतु बनाये गए हैँ जिसका सभी को पालन करना चाहिए, यातायात नियमों का पालन करवाने हेतु सीधी पुलिस प्रतिबद्ध है।

Follow On WhatsApp
Follow On Telegram
---Advertisement---

Leave a Comment