---Advertisement---

Sidhi news:पीड़िता के साथ दुष्कर्म करने वाले सभी आरोपियों को अलग-अलग राज्यों से सीधी पुलिस ने किया गिरफ्तार 

Abhinay Shukla

By Abhinay Shukla

Published on:

---Advertisement---

रिपोर्ट अनिल शर्मा 

Sidhi news : पुलिस अधीक्षक डॉ. रविंद्र वर्मा के कुशल निर्देशन तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री अरविंद श्रीवास्तव एवं एसडीओपी चुरहट आशुतोष द्विवेदी के मार्गदर्शन तथा थाना प्रभारी अमिलिया निरी. राजेश पाण्डेय के नेतृत्व में अमिलिया पुलिस ने दुष्कर्म के सभी आरोपियों को किया गिरफ्तार।

Sidhi news:दिनांक 03.04.2025 को नाबालिक फरियादिया अपनी मां के साथ चौकी सिहावल थाना अमिलिया उपस्थित आकर जुबानी रिपोर्ट लेख कराई कि पिछले वर्ष माह जुलाई-अगस्त 2024 में फरियादिया/पीड़िता शाम करीबन 8ः00 बजे अपने घर से बाहर पहरी तरफ घूमने के लिए निकली तभी उसके पहचान के दो आरोपी फरियादिया को बोले कि चलो हम दोनों तुमको घर छोड़ देते हैं और फरियादिया को मोटरसाइकिल के बीच में बैठाकर उसके घर ना ले जाकर ग्राम बमुरी स्थित एक मकान में लेकर गये जहां पर फरियादिया/पीड़िता के साथ 4 लोगो ने दुराचार किया तथा एक अन्य व्यक्ति घटना के वक्त वहा उपस्थित था। फरियादिया/पीड़िता ने तत्सयम कोई भी रिपोर्ट लेख नहीं कराई थी जो दिनांक 03.04.2025 को अपनी मॉ के साथ चौकी उपस्थित आकर रिपोर्ट लेख कराई। 

Sidhi news:फरियादिया/पीड़िता की रिपोर्ट पर चौकी सिहावल थाना अमिलिया में धारा 70(1), 351(3) बीएनएस तथा धारा 5जी/6 पाक्सो एक्ट का अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया। मामला के गंभीरता को देखते हुये आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु पुलिस अधीक्षक सीधी डॉ. रविन्द्र वर्मा द्वारा त्वरित 10 हजार रुपये के इनाम की उद्घोषणा करते हुए कार्यवाही करने व आरोपियों की गिरफ्ताऱ करने हेतु एसडीओपी चुरहट श्री आशुतोष द्विवेदी के नेतृत्व में तीन विशेष टीमों का गठन किया गया। गठित टीम द्वारा तकनीकी एवं भौतिक दक्षता का उपयोग कर आरोपीगण अंकुश साकेत को कर्नाटक से तथा राजा उर्फ संदीप साकेत को महाराष्ट्र से अभिरक्षा में लेकर पूछताछ की जाकर घटना के संबंध में मेमोरेंडम कथन लेख किए गए जिनके द्वारा घटना कारित करना स्वीकार किया जाकर तथा अपने अन्य दो साथियों के नाम कृष्णा साकेत व अमरपाल साकेत दोनों निवासी नकझर थाना बहरी के होना बताए जिन्हे 24 घंटे के अंदर ही पुलिस द्वारा चारों आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है तथा अंतिम आरोपी मोनू साकेत को भी पुलिस टीम द्वारा आंध्र प्रदेश से अभिरक्षा में लिया जाकर वापस सीधी लाया जा रहा है। 

1. अंकुश साकेत, 2. राजा उर्फ संदीप साकेत, 3. कृष्णा साकेत, 4. अमरपाल साकेत एवं पाचवॉ आरोपी मोनू साकेत भी पुलिस अभिरक्षा में है।

 Sidhi news:उपरोक्त सम्पूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी अमिलिया निरी. राजेश पांडे, उनि. इंद्राज सिंह, उनि. विशाल शर्मा, सउनि सुनील पाठक, प्र.आर. विक्रम सिंह, आर.दिवाकर सिंह, चैतन्य मिश्रा, शिवम् पांडे, विकाश सिंह, राहुल सिंह, संदीप चौबे, दीपेंद्र यादव, अखिलेश तिवारी, महिला .आर. प्रतीक्षा सिंह तथा साइबर सेल से प्रदीप मिश्रा एवं कृष्णमुरारी द्विवेदी का अहम योगदान रहा।

Sidhi news:उक्त समस्त टीम को संवेदनशील प्रकरण में त्वरित कार्यवाही हेतु पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा 10 हजार के नगद ईनाम से पुरूष्कृत किया जावेगा।*

Follow On WhatsApp
Follow On Telegram
---Advertisement---

Leave a Comment