Sidhi news:सीधी पुलिस अधीक्षक संतोष कोरी के कुशल निर्देशन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अरविंद श्रीवास्तव एवं उप पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) अमन मिश्रा के मार्गदर्शन तथा थाना प्रभारी मड़वास के नेतृत्व में चौकी पथरौला पुलिस ने दो शातिर तस्करों को भारी मात्रा में अवैध गांजे के साथ गिरफ्तार किया है।
चौकी प्रभारी पथरौला उप निरीक्षक प्रीति वर्मा को मुखबिर के जरिए सटीक सूचना प्राप्त हुई थी कि दो व्यक्ति मोटरसाइकिल से अवैध मादक पदार्थ गांजा लेकर ग्राम नारो से पनिहा की ओर तस्करी के उद्देश्य से जा रहे हैं। सूचना पर त्वरित एक्शन लेते हुए पुलिस टीम ने नारो-पनिहा तिराहा पर नाकाबंदी कर घेराबंदी की। संदेह के आधार पर एक बिना नंबर की टीव्हीएस अपाचे (TVS Apache) मोटरसाइकिल को रोककर तलाशी ली गई। वाहन पर सवार अनिल साहू और रामनिवास गुप्ता को पुलिस ने हिरासत में लिया।
जप्ती एवं वैधानिक कार्रवाई:
बरामद सामग्री: तलाशी के दौरान आरोपियों के पास से 04 किलो 210 ग्राम अवैध मादक पदार्थ गांजा बरामद हुआ।
*कीमत एवं जब्ती:*
जप्त गांजे की कुल कीमत लगभग 34,000 रुपये है। पुलिस ने गांजे के साथ तस्करी में प्रयुक्त मोटरसाइकिल को भी जप्त कर लिया है।
आरोपियों द्वारा मादक पदार्थ के संबंध में कोई वैध दस्तावेज पेश नहीं करने पर उन्हें धारा 8/20बी एनडीपीएस (NDPS) एक्ट के तहत गिरफ्तार किया गया।
सराहनीय टीम
Sidhi news:उप निरीक्षक प्रीति वर्मा (चौकी प्रभारी पथरौला),प्रधान आरक्षक: रामचंद्र दीवान, दिनेश सिंह आरक्षक: दिवाकर सिंह चालक आरक्षक: सौरभ तिवारी का सराहनीय योगदान रहा।
