Sidhi news:थाना प्रभारी यातायात ने जिले के विद्यालयों में यातायात जागरूकता का पाठ पढ़ाते हुए शहर के मुख्य स्थानों पर की यातायात जागरूकता हेतु नुक्कड़ साथ
Sidhi news:पुलिस अधीक्षक सीधी डॉ. रविंद्र वर्मा के कुशल निर्देशन में, अति. पुलिस अधीक्षक सीधी श्री अरविंद श्रीवास्तव व उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय श्रीमती गायत्री तिवारी के मार्गदर्शन एवं थाना प्रभारी यातायात निरी0 रीता त्रिपाठी के नेतृत्व में यातायात पुलिस सीधी ने सड़क सुरक्षा माह 2025 के तहत सीएम राइज कन्या शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पटेल पुल एवं पीएम श्री शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पनवार में पहुंचकर छात्र-छात्राओं को यातायात जागरूकता, साइबर फ्रॉड, बच्चों के विरुद्ध होने वाले अपराध, गुड सेमेरिटन इत्यादि के बारे में जानकारी दी गई।तथा सम्राट चौराहा अस्पताल तिराहा एवं कलेक्ट्रेट तिराहा में नुक्कड़ सभा कर आम जन को यातायात जन जागरूकता के बारे में बताया गया। साथ ही मॉरिसन पब्लिक स्कूल,गणेश सीनियर सेकेंडरी स्कूल,सरस्वती उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, ज्योत्सना पब्लिक स्कूल आदि विभिन्न स्कूलों में चलने वाले स्कूली बसों के कागजात, पैनिक बटन ड्राइवर वर्दी ड्राइवर एवं कंडक्टर का चरित्र सत्यापन इत्यादि चीजों की जाँच की गई।