Sidhi news:सीधी पुलिस महानिरीक्षक रीवा जोन द्वारा अवैध नशे के विरूद्ध लगातार अभियान चलाया जा रहा है। अभियान के तहत प्रभारी पुलिस महानिरीक्षक रीवा जोन एवं उप पुलिस महानिरीक्षक रीवा क्षेत्र, रीवा श्री साकेत प्रकाश पाण्डेय के निर्देशन में तथा पुलिस अधीक्षक सीधी डॉ. रविंद्र वर्मा के मार्गदर्शन व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सीधी श्री अरविंद श्रीवास्तव, उप पुलिस अधीक्षक सीधी श्रीमती गायत्री तिवारी के नेतृत्व में चलाये जा रहे नशा विरोधी अभियान के तहत सीधी पुलिस ने लगभग 2 लाख रू. कीमती 840 नग नशीली ऑनरेक्स कफ सिरप एवं परिवहन में प्रयुक्त मोटर सायकल के साथ आरोपी को गिरफ्तार कर मामला किया पंजीबद्ध।
Sidhi news : दिनाँक 04.01.25 को थाना कोतवाली पुलिस को मुखविर सूचना मिली कि लकी मिश्रा निवासी कठास हाल ऊची हवेली मडरिया जो बाईपास में बाबी सितानी के सिमेंट की दुकान में काम करता है। दुकान बंद होने के बाद बादल साहू के साथ मिलकर रात्रि में सिमेंट दुकान के पीछे अवैध रूप से मादक पदार्थ नशीली कफ सिरप का भण्डारण करके विक्रय कर देते है। थाना प्रभारी कोतवाली द्वारा मुखविर सूचना से वरिष्ट अधिकारियों को अवगत कराया जाकर रेड़ कार्यवाही हेतु एक टीम गठित कर मुखबिर के बताये अनुसार स्थान बाबी सितानी के सिमेंट के दुकान के पास पहुचे तो दुकान के सामने गेट के पास एक लड़का मिला जिसका नाम पता पूछने पर अपना नाम लकी उर्फ अभिमन्यू मिश्रा पिता नारेन्द्र मिश्रा उम्र 19 वर्ष निवासी कठास हाल ऊची हवेली का होना बताया तथा बाबी सितानी के सिमेंट के दुकान का कर्मचारी होना बताया जिसे मुखविर सूचना से अवगत कराया जाकर दुकान के पीछे की तलाशी ली गई तो सीढ़ियों के नीचे 07 पेटी ऑनरेक्स कफ सिरप मिली जिसे समक्ष गवाहों के खोलकर चेक किया गया जिसमे 840 शीशी नशीली कफ सिरप कीमती 1 लाख 26 हजार रूपये पाया गया जिसके संबंध में पूछतांछ करने पर स्वयं एवं बादल साहू का माल होना स्वीकार किया जो उक्त संदेही से अवैध नशीली कफ सिरफ बिक्री करने के संबंध मे वैध दस्तावेज की माग की गई जो कोई भी दस्तावेज प्रस्तुत नही किया। आरोपी से उक्त अबैध नशीली आनरेक्स कफ शीरप 840 नग कीमती 1 लाख 26 हजार रूपये एवं परिवहन में प्रयुक्त मोटर सायकल कीमती 74 हजार कुल कीमती 2 लाख की जप्ती की जाकर आरोपियों का उक्त कृत्य धारा 5/13 म.प्र. ड्रग्स कंट्रोल अधि. एवं 8/21, 22 एनडीपीएस एक्ट के तहत दण्डनीय पाये जाने पर अपराध कायम कर आरोपी लकी उर्फ अभिमन्यू मिश्रा पिता नारेन्द्र मिश्रा उम्र 19 वर्ष निवासी कठास हाल ऊची हवेली थाना कोतवाली सीधी को गिरफ्तार कर प्रकरण को विवेचना में लिया गया है।
Sidhi news:थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक अभिषेक उपाध्याय, उनि आकाश सिंह राजपूत, सउनि प्रदीप सिंह, आर. समेन्द्र यादव, अनिल सिंह एवं सायबर सेल से आनंद कुशवाहा, प्रदीप मिश्रा, विकास सिंह, विक्की सिंह का विशेष सराहनीय योगदान रहा।