रिपोर्ट-: अनिल शर्मा
Sidhi news:सीधी पुलिस अधीक्षक डॉ. रविंद्र वर्मा* के कुशल निर्देशन तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री अरविंद श्रीवास्तव, उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय श्री अमन मिश्रा एवं एसडीओपी श्री आशुतोष द्विवेदी के मार्गदर्शन तथा संबंधित थाना प्रभारियों के नेतृत्व में सीधी पुलिस ने सराहनीय कार्रवाई करते हुए *तीन नाबालिक किशोरियों एवं एक बालिग किशोरी को* देश के अलग-अलग राज्यों से सकुशल दस्तयाब कर वैधानिक कार्रवाई उपरांत परिजनों को सुपुर्द किया।
थाना मझौली की कार्रवाई
थाना मझौली क्षेत्र में नाबालिक बालिका के गुमशुदगी के मामले में पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए जिला बहराइच (उत्तर प्रदेश) से बालिका को दस्तयाब कर सकुशल परिजनों को सौंपा। इसी क्रम में एक अन्य बालिग किशोरी को गुजरात के अहमदाबाद (निकोल) से दस्तयाब किया गया।
कार्रवाई में
Sidhi news:थाना प्रभारी मझौली उपनिरीक्षक विशाल शर्मा, सउनि कमलेश त्रिपाठी, प्रधान आरक्षक शंकर सिंह परिहार, विजय परस्ते तथा साइबर सेल के प्रधान आरक्षक आनंद कुशवाहा, आरक्षक प्रदीप मिश्रा व कृष्ण मुरारी द्विवेदी का विशेष योगदान रहा।
थाना बहरी की कार्रवाई
दिनांक 23.08.2025 को दर्ज रिपोर्ट पर पुलिस ने महज 5 दिनों में लापता किशोरी को खोज निकाला और सकुशल परिजनों को सौंप दिया।
इस कार्रवाई में
Sidhi news:थाना प्रभारी निरीक्षक राजेश पाण्डेय, सउनि संतोष कुमार बैश्य, सउनि सोहागवती सिंह, आरक्षक चैतन्य मिश्रा, संदीप गुर्जर तथा महिला आरक्षक प्रियंका बेलदार का उल्लेखनीय योगदान रहा।
थाना अमिलिया की कार्रवाई
दिनांक 17.08.2025 को लापता हुई एक नाबालिक किशोरी को चौकी सिहावल (थाना अमिलिया) में दर्ज रिपोर्ट पर संज्ञान लेते हुए पुलिस ने दिल्ली (सुकुरपुर) से सकुशल दस्तयाब कर परिजनों को सौंपा।
इस कार्रवाई में
Sidhi news:थाना प्रभारी अमिलिया निरीक्षक राकेश बैस, सउनि अजीत पाण्डेय, प्र0आरक्षक विक्रम सिंह, आरक्षक विकास सिंह एवं साइबर सेल से आरक्षक प्रदीप मिश्रा की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
सीधी पुलिस ने पुनः यह सिद्ध किया है कि नाबालिक बालिकाओं की तलाश एवं परिजनों को सुरक्षित सुपुर्द करना सर्वोच्च प्राथमिकता है। यह सफलता पुलिस अधीक्षक डॉ. रविंद्र वर्मा के मार्गदर्शन और सभी अधिकारियों व जवानों के संयुक्त प्रयास का परिणाम है।
