Sidhi news:सीधी पुलिस अधीक्षक संतोष कोरी के कुशल निर्देशन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अरविंद श्रीवास्तव एवं एसडीओपी चुरहट आशुतोष द्विवेदी के मार्गदर्शन तथा थाना प्रभारी रामपुर नैकिन निरीक्षक सुधांशु तिवारी के नेतृत्व में पुलिस टीम ने सनसनीखेज अंधी हत्या (डबल मर्डर) प्रकरण के फरार ₹10,000 के इनामी आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है।
*मामला इस प्रकार है –*
दिनांक 07/08/2025 को सूचनाकर्ता प्रेमवती लोनिया पति सीताराम लोनिया उम्र 50 वर्ष निवासी ग्राम पटेहरा थाना रामपुर नैकिन द्वारा अपने पुत्र शेर बहादुर लोनिया (उम्र 25 वर्ष) एवं कृष्णा लोनिया (उम्र 23 वर्ष) के गुम होने की रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी।
Sidhi news:गुमशुदगी की जांच के दौरान दोनों युवकों के शव ग्राम बरदैला स्थित मढ़ावल नदी में मृत अवस्था में पाए गए।मर्ग जांच एवं पंचनामा कार्यवाही के उपरांत पुलिस द्वारा अज्ञात आरोपीगणों के विरुद्ध धारा 103(1), 238(1) बी.एन.एस. के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया।
जांच के दौरान पुलिस द्वारा आरोपियों रावेंद्र लोनिया, संजय बंसल, राजकुमार बंसल एवं राजू उर्फ मोहन बंसल को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया था, जबकि एक अन्य आरोपी अनिल उर्फ कैलाश उर्फ कैला लोनिया निवासी पटेहरा फरार चल रहा था।
इस फरार आरोपी पर पुलिस अधीक्षक संतोष कोरी द्वारा ₹10,000 का इनाम घोषित किया गया था। लगातार निगरानी एवं तकनीकी विश्लेषण के माध्यम से आरोपी के राजकोट, सूरत (गुजरात) में छिपे होने की जानकारी प्राप्त हुई, जिस पर कार्यवाही करते हुए पुलिस टीम ने आरोपी को 13/10/2025 को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में प्रस्तुत किया।
*कार्यवाही में शामिल अधिकारी एवं दल*
Sidhi news:थाना प्रभारी रामपुर नैकिन निरीक्षक सुधांशु तिवारी,ए.एस.आई. रजनीश सिंह,प्रधान आरक्षक केशव सिंह,सैनिक शशिशेखर उपाध्याय (थाना रामपुर नैकिन) तथा साइबर सेल सीधी से आरक्षक प्रदीप मिश्रा एवं कृष्णमुरारी द्विवेदी की महत्वपूर्ण भूमिका रही।