Sidhi news:सीधी जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम रजडिहा के पास सोमवार को एक बड़ा सड़क हादसा हो गया। स्कूल से लौट रही एक वैन अचानक सामने आए बाइक सवार को बचाने के प्रयास में अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट गई। इस हादसे में वैन में सवार 12 छात्र गंभीर रूप से घायल हो गए.
Sidhi news:प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, वैन तेज रफ्तार में थी, तभी अचानक सामने से एक बाइक चालक आ गया। उसे बचाने के लिए वैन चालक ने वाहन को तेज मोड़ दिया, जिससे संतुलन बिगड़ गया और वैन पलट गई। हादसा इतना अचानक हुआ कि आसपास मौजूद लोग कुछ समझ पाते, उससे पहले ही मौके पर अफरा-तफरी मच गई।
घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय ग्रामीण और राहगीर तुरंत मौके पर पहुंचे। लोगों ने तत्परता दिखाते हुए वैन में फंसे बच्चों को बाहर निकाला और निजी वाहनों की मदद से सभी घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया जहां घायलों का इलाज जारी है।
