Sidhi news:सीधी–सिंगरौली सांसद डॉ. राजेश मिश्रा ने रेलवे परियोजनाओं का किया निरीक्षण, अधिकारियों को दिए आवश्यक निर्देश।
Sidhi news:सीधी–सिंगरौली लोकसभा क्षेत्र के सांसद डॉ. राजेश मिश्रा ने आज सीधी जिले में चल रही महत्वपूर्ण रेलवे परियोजनाओं का अधिकारियों के साथ स्थलीय निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने सीधी स्थित नौढिया में निर्माणाधीन रेलवे स्टेशन का गहन अवलोकन करते हुए कार्यों की प्रगति की समीक्षा की और संबंधित अधिकारियों से निर्माण की गुणवत्ता एवं समय-सीमा की विस्तृत जानकारी प्राप्त की।
निरीक्षण के दौरान सांसद मिश्रा ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि सभी कार्य तय मानकों के अनुरूप हों तथा परियोजना को निर्धारित समय-सीमा में पूर्ण किया जाए, ताकि क्षेत्रवासियों को शीघ्र ही रेलवे सुविधा का लाभ मिल सके।
इसके पश्चात सांसद डॉ. राजेश मिश्रा ने चुरहट विधानसभा अंतर्गत ग्राम चिलरी में चल रहे रेलवे निर्माण कार्यों का भी निरीक्षण किया। उन्होंने मौके पर मौजूद रेलवे एवं प्रशासनिक अधिकारियों के साथ कार्यों की प्रगति की समीक्षा करते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। सांसद ने कहा कि रेलवे परियोजनाएं क्षेत्र के विकास की रीढ़ हैं, जिससे आवागमन सुलभ होगा और व्यापार, रोजगार एवं आर्थिक गतिविधियों को गति मिलेगी।
सांसद मिश्रा ने स्पष्ट किया कि केंद्र सरकार क्षेत्र में बुनियादी ढांचे को मजबूत करने के लिए निरंतर कार्य कर रही है और वे स्वयं इन योजनाओं की नियमित मॉनिटरिंग कर रहे हैं, ताकि जनता को समय पर बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराई जा सकें।
