Sidhi news:अपर कलेक्टर के साथ सीधी एसपी ने किया मेला स्थलों का औचक निरीक्षण,दिए दिशा निर्देश 

January 14, 2025, 4:45 PM
One Min Read
4 Views
IMG 20250114 WA0010 News E 7 Live

Sidhi news:सीधी जिले के सोन नदी के भवरसेन सहित कई घाटो का आज मंगलवार के दिन आवश्यक निरीक्षण सीधी एसपी तथा अपर कलेक्टर के द्वारा किया गया। जहां सीधी एसपी के साथ थाना प्रभारी और अन्य क्षेत्र के अधिकारी मौजूद रहे हैं।

Sidhi news:14 जनवरी को मकर संक्रांति के दिन कोई भी अप्रिय घटना ना हो इसके लिए लगातार शासन और प्रशासन के द्वारा क्षेत्र में निगरानी रखी जा रही है। उसी क्रम में आज मंगलवार के दिन सुबह करीब 10 बजे और फिर दोपहर 2 बजे भवरसेन घाट, गऊघाट सहित अन्य मेला स्थलों का निरीक्षण किया गया। 

Sidhi news:सीधी एसपी और अपर कलेक्टर ने मेला स्थलों में पुलिस बल के साथ ही साथ फायर ब्रिगेड की टीम, एंबुलेंस और अन्य साधनों को व्यवस्थित करने के निर्देश दिए हैं। इसके अलावा क्षेत्र के सभी तहसीलदारों की ड्यूटी भी अपर कलेक्टर के द्वारा इन क्षेत्रों में लगाई गई है। साथ ही कई ऐसे क्षेत्र हैं जो छोटे स्थान हैं वहां भी पटवारी और आरआई की भी ड्यूटी लगाई गई है। 

Sidhi news:सीधी के अपर कलेक्टर अंशुमान राज ने जानकारी देते हुए बताया है कि सीधी जिले के हर क्षेत्र में पुलिस बल को तैनात कर दिया गया है वहीं राजस्व विभाग के कर्मचारी भी लगे हुए हैं। सबसे बड़ी चुनौती एक्सीडेंट को रोकना है और साथ ही साथ लोगों को सुरक्षित रखना है। इसीलिए हर संभव प्रयास के लिए क्षेत्र में कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई की है।

Exit mobile version