Sidhi news:सीधी जिले के बहरी में 09 जनवरी को प्रस्तावित मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के कार्यक्रम को दृष्टिगत रखते हुए पुलिस अधीक्षक संतोष कोरी ने कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने सुरक्षा व्यवस्था, यातायात प्रबंधन एवं भीड़ नियंत्रण से संबंधित तैयारियों का गहनता से जायजा लिया।
पुलिस अधीक्षक ने आयोजन स्थल के प्रवेश एवं निकास मार्गों, बैरिकेडिंग व्यवस्था, पार्किंग स्थल, वीआईपी मूवमेंट, पुलिस बल की तैनाती, सीसीटीवी एवं निगरानी व्यवस्था सहित सभी सुरक्षा बिंदुओं का बारीकी से निरीक्षण किया। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि मुख्यमंत्री के कार्यक्रम के दौरान किसी भी प्रकार की अव्यवस्था न हो तथा सुरक्षा मानकों का पूर्णतः पालन सुनिश्चित किया जाए।
Sidhi news:पुलिस अधीक्षक ने स्पष्ट किया कि कार्यक्रम स्थल एवं आसपास के क्षेत्रों में पर्याप्त पुलिस बल की तैनाती की जाएगी। भीड़ प्रबंधन के लिए पृथक कार्ययोजना तैयार की जाए तथा महिला, बुजुर्ग एवं दिव्यांगजन की सुविधा का विशेष ध्यान रखा जाए। उन्होंने यातायात व्यवस्था को सुचारू बनाए रखने के लिए डायवर्जन प्लान समय रहते लागू करने के निर्देश दिए।
निरीक्षण के दौरान पुलिस अधीक्षक ने आपातकालीन स्थितियों से निपटने की तैयारियों की भी समीक्षा की। उन्होंने एम्बुलेंस, फायर ब्रिगेड एवं त्वरित प्रतिक्रिया दल को सतर्क रखने तथा कंट्रोल रूम को सक्रिय रखने के निर्देश दिए। पुलिस अधीक्षक ने अधीनस्थ अधिकारियों को आपसी समन्वय के साथ कार्य करने तथा सौंपे गए दायित्वों का जिम्मेदारीपूर्वक निर्वहन करने के निर्देश दिए।
Sidhi news:निरीक्षण के दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अरविंद श्रीवास्तव, संयुक्त कलेक्टर राजेश शुक्ला, उपखंड अधिकारी कुसमी विकास आनंद, सिहावल प्रिया पाठक, गोपद बनास राकेश शुक्ला, चुरहट शैलेश द्विवेदी थाना प्रभारी राजेश पाण्डेय सहित संबंधित अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।
