Sidhi news:सीधी पुलिस अधीक्षक संतोष कोरी के कुशल निर्देशन में सीधी पुलिस को अपराधियों के विरुद्ध एक और सफलता प्राप्त हुई है। थाना रामपुर नैकिन अंतर्गत चौकी पिपरांव पुलिस ने जमीनी विवाद को लेकर एक महिला पर जानलेवा हमला करने वाले तीन आरोपियों को वारदात के महज 72 घंटों के भीतर गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेज दिया है।
कुंती प्रजापति निवासी ग्राम भैसरहा ने दिनांक 16.12.2025 को चौकी पिपरांव में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि परिवार के ही सुखलाल प्रजापति, छबिलाल प्रजापति और पुष्पेंद्र प्रजापति ने जमीन के पुराने विवाद को लेकर उनके साथ गाली-गलौज की। विवाद बढ़ने पर आरोपियों ने जान से मारने की धमकी देते हुए उन पर प्राणघातक हमला कर दिया, जिससे उनके सिर पर गंभीर चोट आई और अत्यधिक रक्तस्राव हुआ। परिजनों के बीच-बचाव करने पर आरोपी मौके से फरार हो गए थे।
*पुलिस की त्वरित कार्यवाही*
Sidhi news:घटना की गंभीरता को देखते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अरविंद श्रीवास्तव एवं एसडीओपी चुरहट आशुतोष द्विवेदी के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी रामपुर नैकिन निरीक्षक सुधांशु तिवारी के नेतृत्व में एक विशेष टीम गठित की गई।
चौकी प्रभारी पिपरांव उप निरीक्षक शेषमणि मिश्रा एवं उनकी टीम ने मुखबिर तंत्र और सतत निगरानी के जरिए फरार आरोपियों की घेराबंदी की एवं तीनों आरोपियों को अलग-अलग स्थानों से गिरफ्तार कर लिया गया।
*कानूनी कार्यवाही*
Sidhi news:आरोपियों के विरुद्ध भारतीय न्याय संहिता (BNS) की गंभीर धाराओं के तहत मामला पंजीबद्ध किया गया था। गिरफ्तारी के पश्चात सभी वैधानिक औपचारिकताएं पूर्ण कर आरोपियों को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया, जहाँ से जेल वारंट प्राप्त होने पर उन्हें जिला जेल सीधी भेज दिया गया है।
इस त्वरित कार्यवाही और आरोपियों की गिरफ्तारी में निम्नलिखित टीम का विशेष योगदान रहा: उप निरीक्षक शेषमणि मिश्रा (चौकी प्रभारी पिपरांव) सउनि ओ.पी. गौतम,आरक्षक: सचिन कुमार, सचिन साहू, प्रदीप,सैनिक: चक्रधर मिश्रा
