---Advertisement---

Sidhi news:सिहावल पुलिस ने अवैध मादक पदार्थ किया जप्त तीन आरोपियों को किया गिरफ्तार

Abhinay Shukla

By Abhinay Shukla

Published on:

---Advertisement---

संवाददाता अनिल शर्मा

Sidhi news:26 हजार रूपए कीमती 2 किलो गांजा के साथ मोटरसाइकिल की जप्त

Sidhi news:सीधी पुलिस अधीक्षक डॉ.रविन्द्र वर्मा के कुशल निर्देशन एवं अति.पुलिस अधीक्षक श्री अरविंद श्रीवास्तव एवं एसडीओपी चुरहट आशुतोष द्विवेदी के मार्गदर्शन तथा थाना प्रभारी अमिलिया निरी0 राजेश पाण्डेय के नेतृत्व मे चौकी प्रभारी सिहावल उप निरीक्षक विशाल शर्मा व टीम नें, मादक पदार्थ गांजा परिवहन करते 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। एवं उनसे 2 किलो गांजा कीमती 26000 व मोटरसाइकिल जप्त किया है। 

Sidhi news:चौकी प्रभारी सिहावल उप निरी0 विशाल शर्मा को बीते दिनांक 26/03/25 को जरिये मुखबिर सूचना प्राप्त हुई कि एक सिल्वर रंग की डीलक्स मोटर साइकिल में तीन व्यक्ति बैठ कर अपने मोटर साइकिल के आगे टंकी में एक सफेद हरे रंग की बोरी में अवैध मादक पदार्थ गांजा लेकर ग्राम नकझर तरफ से ग्राम बमुरी की ओर आ रहे है। चौकी प्रभारी सिहावल ने मुखबिर सूचना से वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत करवाया एवं उनके निर्देशानुसार स्वयं के नेतृत्व में टीम का गठन कर रवाना हुए एवं मुखबिर के बताये अनुसार ग्राम बमुरी शासकीय प्राथमिक स्कूल के सामने पहुँचे तो देखे की सामने से मुखबिर के बताये अनुसार सिल्वर रंग की मोटर साइकिल में तीन व्यक्ति सामने तरफ एक सफेद रंग की बोरी लिये इसी तरफ आ रहे थे जिन्हें हमराही स्टाफ द्वारा रोका गया, एव नाम पता पूंछा जो अपना नाम सजीत पाण्डेय पिता अम्बिका प्रसाद पाण्डेय उम्र 25 वर्ष ग्राम नकार कला, प्रकाश पाण्डेय पिता स्व जवाहरलाल पाण्डेय उम्र 29 वर्ष ग्राम नक्झर खुर्द, बृजेश ‌द्विवेदी पिता मिथलेश ‌द्विवेदी उम्र 25 वर्ष ग्राम नक्झर खुर्द थाना बहरी का होना बताये। इसके बाद संदेहियो की तलाशी ली गई तो उनके कब्जे में मोटर साइकिल के टंकी के ऊपर रखी सफ़ेद हरी रंग की बोरी की तलाशी ली गई जो बोरी के अन्दर खाखी रंग के कार्टून के अन्दर मादक पदार्थ गांजा पाया गया जिसका तौल कराया गया जो वजन 02 किलो कीमती करीबन 26 हजार रुपये का होना पाया गया l बरामदशुदा गांजा एवं मोटर साइकिल को आरोपीजनों के कब्जे से जप्त किया जाकर आरोपी सजीत पाण्डेय पिता अम्बिका प्रसाद पाण्डेय उम्र 25 वर्ष ग्राम नकझर कला थाना बहरी एवं उक्त आरोपियानो का यह कृत्य धारा 8/20 B NDPS एक्ट के तहत दंडनीय पाए जाने से आरोपिगणों सजीत पाण्डेय पिता अम्बिका प्रसाद पाण्डेय उम्र 25 वर्ष ग्राम नकझर कला, प्रकाश पाण्डेय पिता स्व जवाहरलाल पाण्डेय उम 29 वर्ष ग्राम नक्झर खुर्द, बृजेश द्विवेदी पिता मिथलेश ‌द्विवेदी उम्र 25 वर्ष ग्राम नक्झर खुद थाना बहरी को विधिवत गिरफ्तार कर चौकी लाया गया एवं मामला दर्ज कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया जहा से जेल वारंट प्राप्त होने पर आरोपियों को जिला जेल सीधी दाखिल कराया गया है।

Sidhi news:समस्त कार्रवाई में चौकी प्रभारी उप निरी0 विशाल शर्मा, आर0 चेतन्य मिश्रा, आर विकाश सिंह, आर राहुल सिंह, आर सदन सिंह, आर0 शिवम् पाण्डेय व आर0 चालक राकेश केवट का सराहनीय योगदान रहा है।

Follow On WhatsApp
Follow On Telegram
---Advertisement---

Leave a Comment